फ्री में लगवाएं FasTag, फिर देना होगा दोगुना चार्ज, जानें क्या हैं नए नियम
Written By: श्रीराम शर्मा
Sun, Nov 24, 2019 05:13 PM IST
1 दिसंबर से देश के सभी टोल नाकों पर FASTags जरूरी कर दिया गया है. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और टोल प्लाजा लगने वाली पर गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के मकसद से यह सिस्टम जरूरी किया जा रहा है. खास बात ये है कि फास्टैग को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने 30 नवंबर तक फास्टैग स्टीकर को फ्री में जारी करने के लिए निर्देश दिए हैं.
1/11
520 टोल प्लाजा
2/11
बचेगा ईंधन, नहीं होगा पॉल्युशन
TRENDING NOW
3/11
दोगुना देना होगा चार्ज
4/11
FASTags के लिए जरूरी कागज
5/11
यहां से ले सकते हैं FASTags
6/11
27,000 सेंटर्स पर FASTag
7/11
यहां से ले सकते हैं FASTag
देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से फ़ास्ट टैग ले सकते हैं. अमेज़न से भी ऑनलाइन फास्टैग खरीद सकते हैं. PAYTM के जरिये भी फ़ास्ट टैग खरीदा जा सकता है.बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है. NHAI की ओर से फास्टैग की फ्री सुविधा के लिए सभी टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र लगाए गए हैं.
8/11
App पर मिलेगी जानकारी
9/11
फास्टैग रिचार्ज करवाएं
10/11