Father’s Day 2022: सिर्फ गिफ्ट्स और कार्ड्स नहीं, इस फादर्स डे अपने पिता को दें सुरक्षित भविष्य का तोहफा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jun 19, 2022 03:02 PM IST
Father's Day 2022: फादर्स डे एक खास दिन है आप भी इस दिन के लिए तोहफे की तलाश में होंगे. घड़ी, वॉलेट, कार्ड्स, शर्ट, टाई ऐसे सभी गिफ्ट्स देना आम बात है. लेकिन इन सब से बढ़िया तोहफा है एक बेहतर भविष्य. आज अनिश्चितता के दौर में एक फाइनेंशियल तोहफा आने वाली कई मुसीबतों को टाल सकता है, आपके और आपके पिता को एक सुरक्षित भविष्य दे सकता है. आइये आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही फाइनेंशियल तोहफों के बारे में जो एक बेहतर कल की शुरुआत करेंगे.
1/3
हेल्थ इंश्योरेंस
बढ़ती उम्र के साथ बीमारियां भी शरीर को घेरती हैं. कल किसी ने नहीं देखा, हम बेहतर कल की कल्पना कर सकते हैं लेकिन साथ ही बुरे वक्त के लिए पहले से तैयार रहने में ही समझदारी है. ऐसे में आप अपने पिता को हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा दे सकते हैं. आप ऐसे इंश्योरेंस का चुनाव करें जिसमें बढ़ती एज में होने वाली बिमारियों को ऐड किया गया हो. बेहतर policy के चयन के लिए पालिसी डिटेल को ध्यान से जरूर पढ़ें.
2/3
सुरक्षित रिटायरमेंट
एक सुरक्षित और सिक्योर रिटायरमेंट से बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता. अपने पिता के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए निश्चित करें रिटायरमेंट के बाद भी एक सुरक्षित फाइनेंशियल सेविंग. सुरक्षित रिटायरमेंट के लिए आप अपने पिता को बढ़िया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का सुझाव दे सकते हैं. या फिर आप अपने पिता की तरफ से खुद भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. रिसर्च कर बढ़िया रिटर्न्स देने वाली लॉन्ग टर्म स्कीम में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. जैसे कि म्यूच्युअल फंड, बॉंड, आदि में निवेश कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/3