Diwali पर पड़ रही है 4 दिनों की छुट्टी, इस बार घर से बाहर मनाना हो त्योहार तो देश के ये शहर हैं बेस्ट
दिवाली में बस गिने-चुने दिन रह गए हैं. इस त्योहार का इंतजार हममें से बहुतों को बेसब्री से होगा, दोगुनी खुशी इस बात की है कि इस बार दिवाली पर चार दिनों की छुट्टी मिलेगी. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर, सोमवार को पड़ रहा है. इसके पहले शनिवार और रविवार की छुट्टी होगी ही, इसके बाद मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी, जिससे कि आपको चार दिनों की छुट्टी मिल जाएगी. यूं तो घर की दिवाली की बात ही कुछ और होती है, लेकिन छुट्टियों के बहाने आप इस बार कुछ अलग प्लानिंग कर सकते हैं. इस बार दिवाली बाहर मनाने का प्लान बना सकते हैं. अपने देश में दिवाली देश के हर कोने में मनाई जाती है, कुछ शहर हैं जहां की दिवाली ज्यादा फेमस है, तो इस बार क्यों न आप ये त्योहार किसी और शहर में, किसी और तरीके से मनाएं. इसीलिए हम यहां लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसे शहरों के नाम, जहां की दिवाली देशभर में फेमस है. यहां दिवाली मनाने का अंदाज ही अलग है.