Budget 2023: बजट से जुड़ी ये बातें शायद ही आपको होंगी पता, जानें कहां से आया यह शब्द और हुआ स्थापित
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 13, 2023 01:08 PM IST
Budget related facts: बजट आप हर साल पेश होते देखते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट 2023 (Budget 2023) पेश करने वाली हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शब्द बजट आया कहां से? आजाद भारत में बजट (Budget) कब से शुरू हुआ. बजट (Budget) से जुड़ी ऐसी ही कई रोचक बातें हैं जो हर किसी को नहीं पता है. अगर आप भी कुछ खास बातें जानना चाहते हैं तो आइए यहां हम इस पर चर्चा करते हैं.
1/5
बजट शब्द कहां से आया
2/5
आजाद भारत का पहला बजट
TRENDING NOW
3/5
पहली महिला वित्त मंत्री ने जब पेश किया था बजट
आजाद भारत में पहली बार महिला वित्त मंत्री के तौर पर इंदिरा गांधी ने आम बजट (first woman finance minister presented the budget)साल 1970 में पेश किया था. तब वह देश की प्रधानमंत्री भी थीं. तब वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार उन्हीं के पास था. इस नाते इंदिरा गांधी पहली महिला थीं जिन्होंने बजट पेश किया था. (twitter)
4/5
सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड
5/5