Bharat Drone Mahotsav: पीएम मोदी ने किया ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन, कहा- देश का डिफेंस होगा मजबूत
Written By: अंबरीश पांडेय
Fri, May 27, 2022 03:56 PM IST
Bharat Drone Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया. देश की राजधानी में भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव (Drone Festival) में पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी बारे में देश में जो उत्साह देखा जा रहा है, वह अद्भुत है और इस क्षेत्र में नौकरी की आपार संभावनाओं को दर्शाता है. प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि 2014 पहले की सरकारों में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर उदासीनता का माहौल था.
1/7
डिफेंस को बढ़ावा
2/7
ड्रोन टैक्सी की दिखी झलक
TRENDING NOW
3/7
किसानों से करेंगे बात
4/7
दो दिवसीय कार्यक्रम
5/7
70 से अधिक प्रदर्शन
6/7
भारत ड्रोन महोत्सव में खास
7/7