Aadhaar में बदलाव के लिए चुकाने होते हैं इतने पैसे, जानें UIDAI के चार्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Apr 11, 2020 07:03 PM IST
आधार (Aadhaar) आज एक प्रमुख डॉक्यूमेंट के तौर पर देखा जाता है. आधार बनवाना भी आसान है. लेकिन, आधार को अपडेट कराने पर कुछ तय चार्ज देना होता है. यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार में बदलाव से जुड़ी सेवाओं के लिए चार्ज तय कर दिया है. आधार में नाम, पता और दूसरे बदलाव के लिए अलग-अलग चार्ज देना होता है.
1/5
डेमोग्राफिक अपडेट पर 50 रुपये का चार्ज
2/5
बायोमेट्रिक के लिए 50 रुपए
TRENDING NOW
3/5
e-KYC के लिए भी इतना चार्ज
4/5