फिर भागा तेल का 'मीटर', तीसरे दिन कहां पहुंचे दाम? जानिए यहां
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा. देश के 4 प्रमुख महानगरों, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल फिर 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
पेट्रोल फिर 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. (Dna)
पेट्रोल फिर 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. (Dna)
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा. देश के 4 प्रमुख महानगरों, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल फिर 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 9 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नै में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. इस हफ्ते अब तक 4 बार पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सप्ताह के दौरान पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
दिल्ली में फिर 72 रुपए के करीब पेट्रोल
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.97 रुपये, 74.70 रुपये, 77.65 रुपये और 74.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.37 रुपये, 67.78 रुपये, 68.56 रुपये और 69.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
कच्चे तेल के भाव में नरमी
उधर, इंटरनेशनल मार्केट में इस सप्ताह कच्चे तेल के भाव में नरमी का रुख बना रहा. ऊर्जा विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 15 दिनों के दौरान कच्चे तेल के दाम में तकरीबन स्थिरता बनी रही है, जिसके बाद आगे अब पेट्रोल और डीजल के दाम में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
डेढ़ डॉलर प्रति बैरल गिरा दाम
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट शुक्रवार को 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 60.11 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 54.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. पिछले 4 दिनों से जारी नरमी के कारण ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब डेढ़ डॉलर प्रति बैरल गिरा है.
12:35 PM IST