फेस्टिव सीजन में पेट्रोल और डीजल की मांग बढ़ी; दुर्गा पूजा और दशहरे का मिला फायदा
त्योहारी सीजन की शुरुआत से अक्टूबर में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की बिक्री अक्टूबर में तीन फीसदी बढ़कर 28.7 लाख टन हो गई, जबकि डीजल की खपत पांच फीसदी बढ़कर 69.1 लाख टन रही.
त्योहारी सीजन की शुरुआत से अक्टूबर में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. हालांकि, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में मांग घटी थी. दूसरे पखवाड़े में मांग सालाना आधार पर तेजी से बढ़ी, जिससे कंपनियों को महीने के लिए एक निश्चित वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली. सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों ईंधन खुदरा विक्रेताओं की पेट्रोल की बिक्री अक्टूबर में तीन फीसदी बढ़कर 28.7 लाख टन हो गई, जबकि डीजल की खपत पांच फीसदी बढ़कर 69.1 लाख टन रही.
डीजल की खपत में बढ़ोतरी
अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत सालाना आधार पर नौ फीसदी और डीजल की बिक्री 3.2 फीसदी घटी थी. हालांकि दुर्गा पूजा/दशहरा जैसे त्योहारों के कारण मांग में सुधार हुआ. पिछले साल दुर्गा पूजा/दशहरा के साथ-साथ दिवाली भी अक्टूबर में थी. अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री 11.7 लाख टन थी, जो दूसरे पखवाड़े में 44 फीसदी अधिक रही. देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की खपत एक से 15 अक्टूबर के बीच 29.9 लाख टन थी और दूसरे पखवाड़े में यह 39.1 लाख टन रही. मासिक आधार पर इसमें 18.7 फीसदी की वृद्धि हुई. सितंबर में यह 58.2 लाख टन थी.
गर्मियों में डीजल की मांग में उछाल
डीजल की बिक्री आमतौर पर मानसून के महीनों में गिर जाती है क्योंकि बारिश के कारण कृषि क्षेत्र की मांग घट जाती है. अप्रैल और मई में डीजल की खपत क्रमशः 6.7 फीसदी और 9.3 फीसदी बढ़ी थी. इसकी वजह यह है कि उस समय खेती के लिए डीजल की मांग में उछाल आया था. इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए वाहनों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ा था. हालांकि, मानसून के आगमन के बाद जून के दूसरे पखवाड़े से डीजल की मांग घटने लगी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अक्टूबर में पेट्रोल की मांग
अक्टूबर में पेट्रोल की खपत कोविड-प्रभावित अक्टूबर, 2021 की तुलना में 15.6 फीसदी अधिक रही और महामारी से पहले यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में 25.2 फीसदी अधिक रही. डीजल की खपत अक्टूबर, 2021 की तुलना में 17.7 फीसदी और अक्टूबर, 2019 की तुलना में 19.4 फीसदी अधिक रही. हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने के बीच विमान ईंधन ATF की मांग अक्टूबर में 6.9 फीसदी बढ़कर 6,21,200 टन पर पहुंच गई. अक्टूबर, 2021 की तुलना में यह 38.3 फीसदी अधिक रही.
ये भी पढ़ें: बिजनेस के लिए पैसा चाहिए तो, सरकार की इन स्कीम से मिलेगा फायदा, चेक करें डीटेल्स
LPG की मांग में उछाल
वहीं कोविड-पूर्व यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में यह 5.9 फीसदी कम रही. मासिक आधार पर जेट ईंधन की मांग अक्टूबर में करीब तीन फीसदी अधिक रही. सितंबर, 2023 में विमान ईंधन की मांग 6,03,600 टन रही थी. रसोई गैस यानी LPG की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 5.3 फीसदी बढ़कर 24.9 लाख टन पर पहुंच गई. अक्टूबर, 2021 की तुलना में LPG की खपत 2.8 फीसदी और कोविड-पूर्व की अवधि यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में 11.7 फीसदी अधिक रही. मासिक आधार पर LPG की मांग 1.9 फीसदी बढ़ी. सितंबर में LPG की मांग 26.7 लाख टन रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:07 PM IST