पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज भी घटीं, जानें दिल्ली में क्या है दाम
शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती दर्ज की गई थी.
पेट्रोल और डीजल के मूल्य में शनिवार को भी राहत मिली है. पेट्रोल के दामों में 39 पैसे जबकि डीजल में 12 पैसे की कमी की गई. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल का दाम अब 81.99 रुपये और डीजल 75.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल अब 38 पैसे कम होकर 87.46 रुपये और डीजल 79.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इससे पहले, शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती दर्ज की गई थी. शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 24 पैसे जबकि डीजल में 10 पैसे की कमी की गई. इसी तरह गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती दर्ज की गई थी. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे और डीजल के दामों में 11 पैसे की कमी दर्ज की गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुल मिलाकर फिलहाल राहत जारी है. इससे पहले, 5 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल पर सरकार ने 1.50 रुपये तक की कटौती की थी और तेल कंपनियों की तरफ से 1 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद आम आदमी को 2.50 रुपये की राहत मिली थी.
पेट्रोल-डीजल के दाम में सरकार का हस्तक्षेप नहीं
सरकार ने फिर से दोहराया है कि ईंधन की कीमतों में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. हाल में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य निर्धारण में हस्तक्षेप नहीं करती है. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नियंत्रण मुक्त हैं. इस व्यवस्था में तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के हिसाब से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तय करतीं हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
08:26 AM IST