ग्रेटर नोएडा वालों को मिलेगी जाम से मुक्ति, 35 मिनट तक बचेगा ट्रैवल टाइम, जानिए पार्थला ब्रिज की खास बातें
Parthala Signature Bridge, Flyover: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोग पार्थला फ्लाइओवर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये इंतजार 25 जून को खत्म होने जा रहा है. जानिए पार्थला फ्लाइओवर से जुड़ी सभी जरूरी बातें.
Parthala Signature Bridge, Flyover: पार्थाला सिग्नेचर फ्लाई ओवर का उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 25 जून को करेंगे. इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच दूरी कम हो जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पार्थला फ्लाई ओवर के उद्घाटन के बाद नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ इसके अलावा 1300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे.
Parthala Signature Bridge: 35 मिनट तक बचेगा ट्रैवल टाइम
पार्थला सिग्नेचर ब्रिज से गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी. ये सिग्नेचर ब्रिज लगभग 225 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इसमें छह लेन हैं और यह 600 मीटर लंबा है. इस ब्रिज के शुरू होने से करीब 35 मिनट ट्रैवल टाइम की बचत होगी. ब्रिज के नीचे गोलचक्कर को भी तैयार किया जा रहा है. अथॉरिटी के मुताबिक उद्घाटन के बाद भी इसके सौंदर्यकरण का काम जारी रहेगा.
Parthala Signature Bridge, Flyover: इन सेक्टर के लोगों को होगा फायदा
पार्थला फ्लाईओवर केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाया है. पार्थला ब्रिज से सेक्टर 51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 और किसान चौक की तरफ आने-जाने वालों का सफर बेहद आसान हो जाएगा. इसके अलावा दिल्ली से गाजियाबाद और हापुड़ की तरफ आना और जाना भी आसान हो जाएगा. वहीं, ब्रिज तक यात्री आसानी से पहुंच जाएं इसके लिए ग्रेटर नोएडा की तरफ 207 मीटर लंबा रैंप बना है, जिसकी लंबाई 287 मीटर . इसमें 220 गर्डर और तीन पिलर हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Parthala Signature Bridge, Flyover: 2020 में शुरू हुआ था काम
पार्थला सिग्नेचर ब्रिज का काम दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एक सर्वे के मुताबिक रोजाना लगभग एक लाख 25 हजार लोग इस जगह से गुजरते हैं. इस कारण पार्थला चौक पर काफी जाम लग जाता है. इसी जगह पर फरीदाबाद-गाजियाबाद-नोएडा एक्सप्रेसवे के मास्टर प्लान 3 की रोड मिलती है. आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सेक्टर 21 ए नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
05:12 PM IST