Niti Aayog CEO: परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ, 30 जून को पूरा होगा अमिताभ कांत का कार्यकाल
Niti Aayog CEO: पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
Niti Aayog CEO: एक सरकारी आदेश के अनुसार, पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था. उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के IAS अधिकारी और जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ अय्यर को अमिताभ कांत (Amitabh Kant) के बाद इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी.
30 जून को रिटायर होंगे कांत
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kan) इस साल 30 जून को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे. अय्यर नीति आयोग (Niti Aayog) में कांत के बाद दो साल या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त होंगे.
Govt of India appoints IAS (Retd) Parameswaran Iyer as Chief Executive officer, NITI Aayog for a period of two years or until further orders pic.twitter.com/THy2KW2rNT
— ANI (@ANI) June 24, 2022
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कार्मिक मंत्रालय (personnel ministry) के आदेश में कहा गया है कि अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है जो कांत के लिए लागू थीं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में एक वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया था.
05:08 PM IST