Pan Card पर बना क्यूआर कोड बताएगा आपका कार्ड असली है या नकली, जानें कैसे पता चलेगा
पैन कार्ड के मामले में तमाम फ्रॉड के केस भी सामने आते रहते हैं. आप भी जानना चाहते हैं कि आपका पैन असली है या नकली, तो ऐसे चेक कर सकते हैं डीटेल्स.
Pan Card पर बना क्यूआर कोड बताएगा आपका कार्ड असली है या नकली, जानें कैसे पता चलेगा
Pan Card पर बना क्यूआर कोड बताएगा आपका कार्ड असली है या नकली, जानें कैसे पता चलेगा
पैन कार्ड (Pan Card) आज के समय में एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. बैंक में खाता खुलवाने, प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर इनकम टैक्स फाइल करने तक आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन पैन कार्ड के मामले में तमाम फ्रॉड के केस भी सामने आए हैं. तमाम लोग एजेंट के जरिए पैन कार्ड बनवाते हैं, ऐसे में फ्रॉड की गुंजाइश बढ़ जाती है. नकली पैन कार्ड भी देखने में एकदम असली जैसे ही दिखते हैं, ऐसे में आप जल्दी ये नहीं समझ सकते कि आपका पैन कार्ड असली है या नकली. यहां जानिए वो तरीके जिनसे आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड असली है या नकली.
क्यूआर कोड बताएगा फर्जीवाड़ा हुआ है या नहीं
अगर आपके पास भी पैन कार्ड है, तो आपने देखा होगा कि पैन कार्ड पर एक क्यूआर कोड बना रहता है. इनकम टैक्स विभाग आपके पैन कार्ड को प्रोटेक्शन का एक्स्ट्रा लेयर देने के लिए साल 2018 के बाद से सभी पैन कार्ड पर क्यूआर कोड छापता है. इस क्यूआर कोड के अंदर आपका नाम, आपके माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और सिग्नेचर जैसी डीटेल्स होती हैं. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका पैन नकली है या असली.
ऐसे स्कैन करें क्यूआर कोड
- क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आपको सबसे पहले 'PAN QR Code Reader' को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. लेकिन इस मामले में कोई धोखाधड़ी न हो, इसके लिए आप NSDL e-Governance Infrastructure Limited के डेवलप किए गए एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करें.
- एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और 'Next' पर क्लिक करें. इसके बाद 'Finish' पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
- इसके बाद कैमरा खुलेगा और स्क्रीन के बीच में आपको एक ग्रीन कलर का आइकॉन दिखेगा. ग्रीन आइकॉन को क्यूआर कोड के बीचों-बीच रखकर कैमरे को कोड पर फोकस करें.
- क्यू आर कोड स्कैन होने पर आपकी सारी डीटेल्स आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आ जाएगी. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन असली है या नकली.
इस तरीके से भी पता कर सकते हैं
- पैनकार्ड के असली और नकली का पता लगाने का एक और भी तरीका है. इसके लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं.
- इसके बाद आप Verify your PAN पर क्लिक करें. इससे आपके सामने नया पेज खुलेगा. इसमें आपसे पैन की पूरी जानकारी मांगी जाएंगी, इसे सावधानी से भरें.
- इसके बाद आपके पास मैसेज आ जाएगा कि आपके द्वारा दी गई डीटेल्स सही है या नहीं. अगर वैसी को डीटेल्स सामने नहीं आती है, तो आप समझ सकते हैं कि आपका पैन नकली है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:42 PM IST