चिटफंड PACL के निर्मल सिंह भंगू की कहानी, कैसे ये शख्स बन गया 1.83 लाख एकड़ जमीन का मालिक
चिटफंड पीएसीएल या पर्ल्स ग्रुप के निवेशकों का पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू होने के चलते पीएसीएल एक बार फिर चर्चा में है.
निर्मल सिंह भंगू ने 1996 में पीएसीएल की स्थापना की (फाइल फोटो).
निर्मल सिंह भंगू ने 1996 में पीएसीएल की स्थापना की (फाइल फोटो).
चिटफंड पीएसीएल (PACL) या पर्ल्स ग्रुप (Pearls group) के निवेशकों का पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू होने के चलते पीएसीएल एक बार फिर चर्चा में है और इसके साथ ही चर्चा में है वो शख्स जो इस चिटफंट का संस्थापक था और जिसकी वजह से करीब 6 करोड़ निवेशकों के 49000 करोड़ रुपये कई वर्षों से फंसे हुए हैं. ये शख्स है निर्मल सिंह भंगू. कहते हैं कि वह एक समय दूध का कारोबार करता था. चिटफंड के जरिए निवेशकों से पैसे जमा करते हुए करते हुए निर्मल सिंह भूंग देखते देखते 1.83 लाख एकड़ या बेंगलुरू शहर के क्षेत्रफल से बड़ी जमीन का मालिक बन गया.
पीएसीएल की धोखाधड़ी
निर्मल सिंह भंगू ने 1996 में पीएसीएल की स्थापना एक रियल एस्टेट कंपनी की रूप में की, लेकिन धोखे से कंपनी को निवेश स्कीम में बदल दिया. सेबी ने अपनी जांच में पाया कि पीएसीएल ने निवेशकों को धोखा देकर उनसे करीब 49000 करोड़ रुपये जमा योजना के नाम पर ले लिए हैं. सेबी ने जब सख्ती की तो पीएसीएल सुप्रीम कोर्ट चला गया और वहां ये मामला 8 साल चला. इस दौरान पीएसीएल का आकार 100 गुना बढ़ गया. सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में पीएसीएल के खिलाफ फैसला दिया. निवेशक को लगता था कि उसने अपना पैसा बैंक एफडी की तरह जमा किया है, जबकि पीएसीएल अपने खाते में इसे प्रापर्टी खरीदने के लिए दिए गए एडवांस की तरह दिखाती थी.
TRENDING NOW
30 लाख एजेंड का विशाल नेटवर्क
निवेशकों से मिले पैसे से निर्मल सिंह भंगू ने जमीन खरीदनी शुरू की और देखते देखते वह 1.83 लाख एकड़ जमीन का मालिक बन गया. कंपनी देश भर में फैले अपने विशाल नेटवर्क के जरिए निवेशकों से पैसे लेती और उससे सस्ती जमीन खरीदती. देश भर में पीएसीएल के नेटवर्क का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने सिर्फ 6-7 साल में 30 लाख एजेंट बना लिए. जमीन महंगी होने पर उसे बेचकर निवेशकों को 12.5 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसा वापस कर दिया जाता. अगर जमीन नहीं बिकी तो निवेशकों को देश में कहीं भी प्लाट देने का वादा किया जाता था. 2014 में सेबी ने पीएसीएल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और कहा कि उसने जमा निवेश योजना (सीआईएस) के नियमों का उल्लंघन किया है.
क्रिकेट स्टार से कराया विज्ञापन
निर्मल सिंह भंगू ने राजनीतिज्ञों और फिल्म स्टार के साथ नजदीकी बढ़ाई. पीएसीएल ने IPL और कबड्डी टूर्नामेंट को स्पॉंसर किया और न्यूज चैनल भी शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ब्रेट ली को विज्ञापन के लिए साइन किया.
07:28 PM IST