देश के इन हिस्सों में अगले 48 घंटे में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने कही ये बात
मौसम विभाग के अनुसार लक्षद्वीप और अरब सागर के पूर्वमध्य हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले 48 घंटों में असर सागर से लगे हुए दक्षिण पूर्व व पूर्व मध्य इलाकों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है.
अगले 48 घंटों में इन इलाकों में दर्ज हो सकती है भारी बारिश (फाइल फोटो)
अगले 48 घंटों में इन इलाकों में दर्ज हो सकती है भारी बारिश (फाइल फोटो)
मौसम विभाग के अनुसार लक्षद्वीप और अरब सागर के पूर्वमध्य हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले 48 घंटों में असर सागर से लगे हुए दक्षिण पूर्व व पूर्व मध्य इलाकों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है. यह हवाएं अगले 24 घंटे में तूफानी हवाओं का रूप ले सकती हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया ये अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार 09 से 13 जून के बीच केरल, लक्षद्वीप, कनार्टक के तटवर्ती इलाके, कर्नाटक के दक्षिण में स्थित इलाके, कोंकण, गोवा, स्वराष्ट्र और कच्छ इलाकों में काफी तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए कितनी बारिश का क्या है मतलब
मौसम विभाग ने बारिश के कुछ पैमाने तय किए हैं. उदाहरण के तौर पर यदि किसी इलाके में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश एक दिन में होती है तो इसे Heavy rain कहा जाता है. वहीं यदि 115.6 से 204.4 मिलीमीटर बारिश एक दिन में होती है तो इसे Very heavy rain कहा जाता है. वहीं यदि 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश एक दिन में होती है तो इसे Extremely heavy rain कहा जाता है और इसके लिए अलर्ट जारी कर दिए जाते हैं.
03:07 PM IST