प्याज ने बिगाड़ा खाने का स्वाद! एक महीने में 75% हुआ महंगा, जानिए क्या है वजह
महीने भर में प्याज का भाव 75 फीसदी ज्यादा बढ़ चुका है. प्याज के बढ़ने दाम और जमाखोरी की आशंका को लेकर केंद्र सरकार भी एक्शन में आ गई है.
दिल्ली-एनसीआर में प्याज का रिटेल दाम 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. (फोटो: PTI)
दिल्ली-एनसीआर में प्याज का रिटेल दाम 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. (फोटो: PTI)
प्याज महंगा हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में प्याज का रिटेल दाम 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. कीमतों में तेजी लगातार जारी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश जैसे प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से फसल खराब हो रही हैं. पिछले 15 दिनों में देश की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में प्याज के दाम में 10 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है. महीने भर में प्याज का भाव 75 फीसदी ज्यादा बढ़ चुका है. प्याज के बढ़ने दाम और जमाखोरी की आशंका को लेकर केंद्र सरकार भी एक्शन में आ गई है.
प्याज कीमतों में तेजी जारी
- महीनेभर में भाव 75% से ज्यादा बढ़ा
- रिटेल भाव `40/किलो तक पहुंचा
- 5 दिनों में कीमतों में 20% तक का उछाल
- आवक में कमी से दाम में तेजी का रुख
- महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में बारिश से फसल में कमी
- नमी की वजह से भी फसलों को नुकसान
प्याज कीमतों पर लगेगी लगाम?
- सरकार मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस लगा सकती है.
- उपभोक्ता मंत्रालय ने प्याज को लेकर बैठक की.
- जमाखोरी के खिलाफ सख्ती के आदेश.
- सफल के स्टोर में रिटेल भाव `23.9/किलो तय किया.
- नैफेड और NCCF को प्याज खुले बाजार में बेचने का आदेश.
- बफर स्टॉक को खुले बाजार में बेचने का आदेश.
- 2 महीने में नई फसल आने पर भाव में नरमी की उम्मीद.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बड़ी मंडियों में प्याज के थोक भाव
मंडी 20 जुलाई 2019 20 अगस्त 2019 महीनेभर में तेजी
मुंबई `1250/क्विंटल `2200/क्विंटल 76%
लासलगांव `1200/क्विंटल `2051/क्विंटल 71%
अहमदाबाद `1100/क्विंटल `1800/क्विंटल 64%
कोलकाता `1975/क्विंटल `2875/क्विंटल 46%
बेंगलुरू `1210/क्विंटल `1750/क्विंटल 45%
दिल्ली `1063/क्विंटल `1459/क्विंटल 37%
चेन्नई `1800/क्विंटल `2300/क्विंटल 28%
12:51 PM IST