उबर ड्राइवर और पैसेंजर एक दूसरे का मोबाइल नंबर नहीं जान सकेंगे, जानें कैसे होगी दोनों में बात
अब आप फोन नंबर से नहीं, उबर के एक नए फीचर के माध्यम से अपने ड्राइवर से बात कर सकेंगे.
बहुत जल्द आप जब उबर टैक्सी बुक करेंगे तो आप और कार ड्राइवर एक दूसरे के मोबाइल नंबर नहीं देख सकेंगे. यहां आप सोच रहे होंगे कि फिर ड्राइवर से संपर्क कैसे होगा. दरअसल अब आप फोन नंबर से नहीं, उबर के एक नए फीचर के माध्यम से अपने ड्राइवर से बात कर सकेंगे, यानी सिर्फ ऐप्लीकेशन से बात कर सकेंगे.
भारत में जल्द शुरू होगी यह सुविधा
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के प्रेसिडेंट प्रदीप परमेश्वरन ने हाल में ही बताया कि दो तरफ कॉल में किसी के नंबर दिखे बिना बातचीत करने की तकनीक में हम निवेश करने जा रहे हैं. इसमें जब ड्राइवर को आप कॉल करेंगे तो आपका नंबर उसे नहीं दिखेगा और जब वह फोन करेगा तो आप उसका नंबर नहीं देख सकेंगे. यह ऐप्लीकेशन जल्द भारत में काम करने लगेगा.
कुछ देशों में मौजूद है यह तकनीक
कंपनी का कहना है कि इस तरह की मांग दोनों तरफ (ड्राइवर और यात्री) से लंबे समय से चली आ रही थी. उबर की यह सेवा कुछ देशों- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में पहले से चल रही हैं. उबर इंडिया के प्रमुख ने कहा कि अब कंपनी भारत में भी इस तकनीक को लाने पर काम कर रही है. परमेश्वरन ने कहा कि हम जानते हैं कि हम जहां हैं, वहां कैसे हमें परिचालन करना है, इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि हम इसका सफल अनुपालन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि इस वक्त मैं ये नहीं बता सकता कि किस शहर में इसकी शुरुआत होगी, लेकिन हम इसे बेहतर तरीके से शूरू कर सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत सबसे उभरता हुआ बाजार
उबर इंडिया के प्रमुख के मुताबिक, भारत दुनिया में पूल राइड का सबसे बड़ा बाजार के रूप में उभरा है. यहां लोग एक-दूसरे के साथ कम पैसे में यात्रा शेयर करते हैं. उबर फिलहाल देश के 31 शहरों में अपना परिचालन कर रही है, जबकि इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ओला 110 शहरों में मौजूद है. उन्होंने कहा कि उबर के प्लेटफॉर्म पर बुकिंग लगातार बढ़ रही है और अभी बड़े बाजार में और पहुंच बढ़ाने की भरपूर संभावनाएं हैं.
हर तरह के परिवहन पर है उबर की नजर
कंपनी का कहना है कि वह यातायात या परिवहन के हर विकल्प उपलब्ध कराने की मंशा रखती है. अगर इसमें विकास की बात करें तो इसमें काफी संभावनाएं हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
02:24 PM IST