Noida News: Noida स्मार्ट सिटी में क्या होगा स्मार्ट? 2024 से शुरू होंगी तैयारियां, यहां जानिए हर डिटेल
स्मार्ट सिटी योजना नोएडा में 500 जगहों पर दो हजार कैमरे लगेंगे. शहर में कैमरे लगाने का काम फरवरी 2024 से होगा शुरू होगा.
Image Source: Freepik
Image Source: Freepik
नोएडा जल्द ही स्मार्ट सिटी बनने की तैयारी में है. इसे लेकर एक नई खबर सामने आई है कि नोएडा में स्मार्ट सिटी शहर योजना के तहत 500 अलग-अलग जगहों पर दो हजार कैमरे लगाए जाएंगे जिनमें भीड़ भाड़ वाले बाजार, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे. योजना पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सेफ सिटी योजना (Safe City Projects) के तहत शहर में करीब 500 जगहों पर जनवरी-फरवरी 2024 से कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे. इसकी सूची पुलिस विभाग की ओर से अथॉरिटी को दी गई थी.
नोएडा अथॉरिटी ने शुरू की तैयारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान इस कार्य की प्रगति देखी और जल्द ही शहर में कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए थे. कुल 1500 से 2000 कैमरे लगाए जाएंगे. ये फेस डिडक्शन कैमरे होंगे, जिनमें वारदात करने वाले बदमाशों के चेहरे स्पष्ट कैद हो जाएंगे. इसको लेकर नोएडा अथॉरिटी ने तैयारी शुरू कर दी है.
इन जगहों पर लगाए जाएंगे 2000 कैमरा
ये कैमरे खास तौर से मार्केट, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थलों के आसपास लगाए जाएंगे. इससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी. कैमरे लगवाने के लिए कंपनी का चयन करने को नोएडा अथॉरिटी ने आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) तैयार कर ली है. नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि इसी सप्ताह आरएफपी जारी की जाएगी. जनवरी में कंपनी का चयन हो जाएगा.
कैमरों की खासियत
TRENDING NOW
अधिकारियों ने बताया कि कंसल्टेंट ने सर्वे कर रिपोर्ट दे दी है. ये कैमरे सर्विलांस के तौर पर काम करेंगे. सेफ सिटी के तहत लगने वाले कैमरों का भी कंट्रोल रूम सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर बनेगा. यहां पहले से ही इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बना हुआ है. दोनों एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे. पैन-टिल्ट-ज़ूम (PTZ) कैमरे यांत्रिक भागों से बने होते हैं. जो उन्हें बाएं से दाएं घूमने, ऊपर और नीचे झुकने और एक दृश्य में जूम इन और जूम आउट कर सकते हैं. इससे कार के अंदर तक की जानकारी मिल सकती है. ऐसे ये कैमरा सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
कैमरों से यातायात नियमों की निगरानी
कैमरों वाले पिलर में पैनिक बटन भी लगा होगा. आपात स्थिति में बटन दबाकर अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकेंगे जो सीधे कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंच जाएगी. लावारिस बैग व अन्य चीज आसानी से कैमरे में कैद होगी और तुरंत पॉपअप का मैसेज कमांड कंट्रोल सेंटर में आ जाएगा जिससे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर लावारिस चीज को अपने कब्जे में ले सकेगी. नोएडा अथॉरिटी ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर 82 जगह 1,064 कैमरे लगाए हैं. इन कैमरों के जरिए यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है. इन कैमरों के लिए सेक्टर-94 में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बना हुआ है. यह सेंटर करीब सवा साल पहले बनकर तैयार हुआ था.
01:29 PM IST