घबराएं नहीं! रसोई में फिर लगेगा तड़का, सस्ता मिलेगा प्याज, ये है सरकार का प्लान
केंद्र सरकार नाफेड (NAFED) से 50 हजार मिट्रिक टन प्याज खरीदकर मार्केट में लाएगी. इसके प्याज की आवक बढ़ेगी और दाम कंट्रोल करने में आसानी होगी.
इस बार प्याज लगभग डेढ़ से 2 महीने तक देरी से मार्केट में आने की संभावना है. जिसके कारण प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. (फोटो- Reuters)
इस बार प्याज लगभग डेढ़ से 2 महीने तक देरी से मार्केट में आने की संभावना है. जिसके कारण प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. (फोटो- Reuters)
देश के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के चलते खेती-किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं कई जगहों पर कम बारिश होने से भी कृषि पैदावार पर असर पड़ा है. जिसका असर फल-सब्जियों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. महाराष्ट्र का नासिक प्याज उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र है, लेकिन इस बार यहां कभी सूखा तो कभी ज्यादा बारिश से प्याज के उत्पादन काफी कम हुआ है. मंडियों में भी प्याज की नई आवक में देरी हो रही है.
इस बार प्याज लगभग डेढ़ से 2 महीने तक देरी से मार्केट में आने की संभावना है. जिसके कारण प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. प्याज की कीमतों को लेकर सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए बड़ी मात्रा में प्याज खरीदने का फैसला किया है. केंद्र सरकार नाफेड (NAFED) से 50 हजार मिट्रिक टन प्याज खरीदकर मार्केट में लाएगी. इसके प्याज की आवक बढ़ेगी और दाम कंट्रोल करने में आसानी होगी.
पिछले साल भी सरकार ने 14 हजार मिट्रिक टन प्याज नाफेड (NAFED) से खरीद था. इस साल यह टारगेट 50 हजार मिट्रिक टन का है. प्याज के दाम बढ़ने पर आम आदमी परेशान होता है और प्याज के दाम गिरने पर किसान.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऐसे में व्यापारी प्याज की जमाखोरी करते हैं जिसके कारण भी बाजार में प्याज की किल्लत होती है. इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार नाफेड (NAFED) द्वारा मार्केट में प्याज बड़ी मात्रा में लाने की कोशिश में है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
बता दें कि पश्चिम महाराष्ट्र में बाढ़ के कारण, नदी किनारे पर जो प्याज की खेती है, पूरी तरह तबाह हो चुकी है. इससे पहले बारिश नहीं थी तो खरीफ प्याज की खेती देरी से शुरू हुई थी.
04:56 PM IST