भारत में नहीं आएगी कोरोना की चौथी लहर? जानिए क्या है ICMR के पूर्व डायरेक्टर का दावा
Corona Virus fourth wave: कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने के साथ ही चौथी लहर की चर्चा तेज हो गई है. ICMR के पूर्व डायरेक्टर का दावा है कि देश में कोई चौथी लहर नहीं आएगी.
नहीं आएगी देश में कोरोना की कोई चौथी लहर. (Source: PTI)
नहीं आएगी देश में कोरोना की कोई चौथी लहर. (Source: PTI)
Corona Virus fourth wave: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के समाप्त होने के साथ ही अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि देश में कोविड-19 की चौथी लहर कब आएगी. प्रख्यात वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन (Dr T Jacob John) ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यदि किसी अप्रत्याशित वेरिएंट का हमला न हो, तो भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर नहीं आएगी.
समाप्त हो गई है तीसरी लहर
देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,993 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 662 दिनों में सबसे कम हैं. भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Covod 19 third wave) खत्म हो गई है. 21 जनवरी, 2022 के बाद से नए मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गई थी. 21 जनवरी को कोरोना के 3,47,245 नए मामले सामने आए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
एंडेमिक स्टेज में है भारत
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के सेंटर ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी के पूर्व निदेशक जॉन ने कहा कि विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर समाप्त हो गई है और देश एक बार फिर से एंडेमिक चरण में प्रवेश कर चुका है.
जॉन ने भारत के एंडेमिक फेज में जाने को लेकर कहा कि एंडेमिक के बारे में उनकी अपनी परिभाषा है, जिसके मुताबिक, यदि कम-से-कम चार सप्ताह तक देश में कोरोना के कम और स्थिर मामले सामने आए हैं, जिसमें मामूली उतार-चढ़ाव हो, तो इसे एंडेमिक स्टेट माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत अपेक्षा है, और देश के सभी राज्यों के मामले यही ट्रेंड दिखा रहे हैं.
एपिडेमिक से कैसे अलग है एंडेमिक
एंडेमिक स्टेज (endemic stage) तब होती है, जब कोई आबादी वायरस के साथ रहना सीखती है. यह महमारी के चरणों (epidemic stage) से अलग होती है, जब वायरस किसी आबादी पर हावी हो जाती है.
क्या नहीं आ सकती है चौथी लहर
विभिन्न वायरोलॉजिस्ट और अन्य लोगों की भविष्यवाणी की कोरोना की कोई तीसरी लहर नहीं होगी के बारे में पूछे जाने पर जॉन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर Omicron वेरिएंट पर आधारित थी. किसी ने भी इसकी भविष्याणी नहीं की थी, और यह धारणा कि कोरोना की कोई तीसरी लहर नहीं होगी, उस समय मौजूदा वेरिएंट पर आधारित थी.
उन्होंने कहा कि इसी तरह, जब तक कोई कोरोना का वेरिएंट अल्फा, बीटा, गामा या ओमिक्रोन से अलग व्यवहार नहीं करता है, तब तक कोरोना की कोई चौथी लहर नहीं आएगी.
02:20 PM IST