NHPC Limited का लॉकडाउन में बड़ा कदम, पहुंचाई 2.6 मीट्रिक टन मेडिकल सामग्री
एनएचपीसी मैनेजमेंट ने गरीब लोगों के लिए आर्थिक मदद करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे हैं.
एनएसपीसी ने 2.6 मीट्रिक टन मेडिकल सामग्री दिल्ली से एयरलिफ्ट कराकर मणिपुर के इम्फाल भेजने का काम किया था.
एनएसपीसी ने 2.6 मीट्रिक टन मेडिकल सामग्री दिल्ली से एयरलिफ्ट कराकर मणिपुर के इम्फाल भेजने का काम किया था.
भारत में पनबिजली विकास (हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट) का सबसे बड़े केंद्रीय उद्यम तथा मिनीरत्न पीएसयू एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Limited) ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जरूरतमंदों की मदद करने का ऐलान किया है.
एनएचपीसी की चेयरमैन तथा एमडी एके सिंह ने बताया कि एनएचपीसी मैनेजमेंट ने गरीब लोगों के लिए आर्थिक मदद करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे हैं.
जहां-जहां एनएचपीसी के प्रोजेक्ट्स हैं, वहां आसपास जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. प्रोजेक्ट्स के अंदर जो भी अस्थाई मजदूर काम कर रहे हैं, उनके भोजन, चिकित्सा और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एके सिंह ने बताया कि एनएसपीसी ने कल शनिवार को 2.6 मीट्रिक टन मेडिकल सामग्री दिल्ली से एयरलिफ्ट कराकर मणिपुर के इम्फाल भेजने का काम किया था.
NHPC arranged airlifting 2.6 metric tonnes of medical materials for Govt of Manipur from Delhi to Imphal on 28.03.20 on request from State Government pic.twitter.com/ekwfBzCgk4
— NHPC Limited (@nhpcltd) March 28, 2020
इस मेडिकल सामग्री (medical materials) में सैनिटाइजर ( sanitizer), थर्मल स्कैनर और मास्क (Masks) भी शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मणिपुर के लोकतक में एनएचपीसी का 105 मेगावाट का पावर स्टेशन संकट की इस घड़ी में भी लगातार बिजली पैदा कर रहा है. एनएचपीसी अब तक 4.5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी जारी कर चुकी है.
02:43 PM IST