न्यू ईयर पर राजस्थान में होटल के दाम सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, एक रात के चुकाने होंगे 11 लाख रुपये
2019 करीब है और लोग नए साल का जश्न मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे देखते हुए देशभर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर होटल और रिजॉर्ट के दाम पहले से ही आसमान छू गए हैं.
जोधपुर स्थित ताज उमेद भवन पैलेस (फोटो- @tajumaidbhawan)
जोधपुर स्थित ताज उमेद भवन पैलेस (फोटो- @tajumaidbhawan)
2019 करीब है और लोग नए साल का जश्न मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे देखते हुए देशभर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर होटल और रिजॉर्ट के दाम पहले से ही आसमान छू गए हैं. राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन सबसे महंगा होगा. यहां जोधपुर में उमेद भवन पैलेस और उदयपुर में ताज लेक प्लेस में एक रात ठहरने की कीमत 11 लाख रुपये तय की गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
खबर के मुताबिक, राजस्थान में 31 दिसंबर के लिए सभी होटल और रिजॉर्ट में बुकिंग तकरीबन फुल हो चुकी है और यहां होटल टेरिफ रिकॉर्ड स्तर पर हैं.
जयपुर में रामबाग पैलेसे से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि आमतौर पर खास दिनों के मुकाबले 31 दिसंबर के लिए इन एक्सक्लूसिव सुइट्स की दरें बहुत अधिक होती हैं. इस साल नवंबर के मुकाबले 31 दिसंबर के लिए टैरिफ में कम से कम 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने पैलेस में एक रात के लिए प्रति रूम का किराया 8.50 लाख रुपये बताया. इसमें टैक्स जुड़ा हुआ नहीं है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आईटीसी राजपूताना के महाप्रबंधक शेखर सावंत ने कहा कि नए साल के लिए लोग रिजॉर्ट और लग्जरी हेरिटेज प्रोपर्टी को प्राथमिकता देते हैं. इन विशेष लोगों के लिए पैसा सेकेंडरी होता है.
वहीं, फेयरमोंट जयपुर के डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) वरुण महरोत्रा कहते हैं कि हमारे यहां 31 दिसंबर के लिए फुल बुकिंग हैं. हम इस दिन के लिए विशेष तौर पर पहले से ही तैयारियां रखते हैं.
राजस्थान में 31 दिसंबर जैसे मौकों के लिए होटल तकरीबन पहले ही फुल हो जाते हैं और जो 1 से 2 प्रतिशत कमरे खाली रखे जाते हैं, बाद में उनके लिए दोगुनी कीमत ली जाती है.
रेडिसन जयपुर सिटी सेंटर के महाप्रबंधक राजेश राजपुरोहित ने बताया कि कोई भी होटल हाउस फुल का साइन बोर्ड लगाना नहीं चाहता, क्योंकि ये उसे ऑनलाइन रैंकिंग से बाहर ले जाता है. अमूमन अच्छे प्रीमियम के लिए होटल कुछ कमरों को होल्ड पर रखते हैं. इस वजह से 31 दिसंबर के लिए रूम्स के दाम आसमान छू जाते हैं.
01:04 PM IST