नेपाल और भारत की सीमा पर बने इस पुल को शुरू किया गया, बढ़ेगा कारोबार
पिथौरागढ़ में भारत - नेपाल के बीच एक नए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को शुरू किया गया है. भारत और नेपाल के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस पुल का उद्घाटन किया.
भारत और नेपाल के बीच अंतराष्ट्रीय सीमा पर शुरू हुआ ये पुल (फाइल फोटो)
भारत और नेपाल के बीच अंतराष्ट्रीय सीमा पर शुरू हुआ ये पुल (फाइल फोटो)
पिथौरागढ़ में भारत - नेपाल के बीच एक नए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को शुरू किया गया है. भारत और नेपाल के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस पुल का उद्घाटन किया.
50 गांवों को मिलेगा फायदा
भारत एवं नेपाल सरकार की आपसी सहमति से इस झूला पुल को नेपाल सरकार ने लगभग 1 करोड़ 25 लाख नेपाली रुपये की लागत से बनाया है. पुल के निर्माण से दोनों देशों के 50 गांवों की 50 हजार के करीब की आबादी को इसका फायदा मिलेगा.
दोनों देशों को आर्थिक लाभ मिलेगा
दोनों देशों की आपसी सहमति से बने इस पुल से क्षेत्र को आर्थिक, धार्मिक, सास्कृतिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. पुल डीडीहाट तहसील के डोडा गाँव और नेपाल के लाली गाँव को जोड़ता है. उद्घाटन के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल ने कहा कि भारत एवं नेपाल के बीच रोटी व बेटी का रिश्ता रहा है. क्षेत्र की लंबे समय से जो मांग थी वह आज पूरी हुई. इस पुल के बनने से एक तरफ जहां कारोबार बढ़ेगा वहीं इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इससे दोनो देश के लोगों को लाभ मिलेगा.
मजबूत होंगे रिश्ते
नेपाल से आए प्रमुख जिला समन्वय समिति करवीर कार्की ने कहा कि इस पुल के निर्माण से अकेले नेपाल के लगभग 50 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी. लाली तथा डोडा के मध्य निर्मित यह पुल दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनाने में भी मददगार साबित होगा. दोनों देशों के मध्य जो ऐतिहासिक संबंध रहा है उसे और बल मिलेगा. नेपाल से आए प्रमुख जिलाधिकारी दार्चुला शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत नेपाल के मध्य सदियों के रिश्ते रहे हैं. उन्होंने इस पुल के निर्माण के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Aug 03, 2019
05:08 PM IST
05:08 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़