Delhi Traffic Alert: नई दिल्ली में इन रास्तों से बचकर निकलें, महापंचायत को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, जारी की एडवाइजरी
नोएडा में श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर त्यागी समाज आज महापंचायत करने जा रही है. वहीं पुलिस भी भंगेल में स्थित रामलीला ग्राउंड में होने वाली त्यागी समाज की महापंचायत को लेकर अलर्ट मोड पर है.
Delhi Traffic Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज यानी सोमवार को होने वाली किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को लेकर ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic) भी अलर्ट है. पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से दिल्ली के कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जंतर-मंतर के आसपास की सड़कों पर महापंचायत के चलते वाहनों का अधिक दबाव रहेगा. इसे देखते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. इसलिए यातायात जाम लगने की पूरी संभावना है.
ट्रैफिक पुलिस टीम भी तैनात
महापंचायत के लिए किसान टीकरी, गाजीपुर, सिंघु, गुरुग्राम और झज्जर बॉर्डर सहित अन्य रास्तों से दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बॉर्डर वाले क्षेत्र में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीमें भी तैनात की गई है. इस महापंचायत में चार से पांच हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है. शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहे बीकेयू के धरने में पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्रीकांत त्यागी के मामले में जिन पुलिसकर्मियों द्वारा उनके परिवार पर अन्याय किया गया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. महापंचायत के आयोजकों ने मांग की है कि इसमें शामिल नेताओं की भूमिका जांच के दायरे में आनी चाहिए.
इन रास्तों पर लग सकता है जाम
एडवाइजरी में कहा गया है कि जंतर-मंतर के आसपास की सड़कों पर महापंचायत के चलते वाहनों का अधिक दबाव रहेगा. पुलिस ने लोगों को बॉर्डर वाले इलाकों से भी बचकर निकलने की सलाह दी गई है. महापंचायत के लिए किसान टीकरी, गाजीपुर, सिंघु, गुरुग्राम और झज्जर बॉर्डर सहित अन्य रास्तों से दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बॉर्डर वाले क्षेत्र में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीमें भी तैनात की गई है.
नई दिल्ली में लग सकता है जाम
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
विंडसर प्लेस
अशोक रोड
बाबा खड़क सिंह मार्ग
पंत मार्ग
टॉलस्टॉय मार्ग
संसद मार्ग
जनपथ
कनॉट प्लेस आउटर सर्किल
09:32 AM IST