NEET 2022 : नीट परीक्षा देने से पहले एडमिट कार्ड, ड्रेस कोड सहित जान लें ये जरूरी बातें, वर्ना होगी परेशानी
NEET UG 2022 Exam: नीट के ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एग्जाम से पहले एक नोटिस जारी किया गया है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड . (पीटीआई फोटो)
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड . (पीटीआई फोटो)
NEET UG 2022 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल, 17 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. पहले इस एग्जाम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब फाइनली रविवार को इस एग्जाम को लिया जाएगा. नीट के ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एग्जाम से पहले एक नोटिस जारी किया गया है.
जारी गाइडलाइन के मुताबिक उम्मीदवार एग्जाम में कैज़ुअल कपडे पहन सकते हैं. छात्र हवाई/खुली चप्पल पहन सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के समय से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यता रखने वाली वस्तुएं पहन कर या परीक्षा केंद्र पर ले जाने की परमिशन नहीं है. परीक्षा में जुते, गहने या इस तरह की कोई भी वस्तु पहन कर आने की अनुमति नहीं दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार को अपने साथ फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैनकार्ड भी केंद्र पर लेकर जाना होगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी. 17 जुलाई को होने वाले इस एग्जाम से पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Allotment Slip) जारी कर दी गई है. आधिकारिक पोर्टल पर इसे लेकर सारी जानाकरी शेयर की गई है. उम्मीदवार https://neet.nta.nic.in/पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर, 'NEET UG Admit Card 2022 link' लिंक पर क्लिक करना होगा. लॉग इन क्रेडेंशिल्स दर्ज करके सबमिट करते ही नीट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लेना होगा.
04:23 PM IST