NEET UG Admit Card 2022: नीट यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, जल्द करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा
NEET UG Admit Card 2022: इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से NEET UG एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें जरूरी बातें. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें जरूरी बातें. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
NEET UG Admit Card 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से NEET UG एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय बस उन्हें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. एडमिट कार्ड रिलीज होने का इंतजार पिछले कुछ दिनों से छात्र बेसब्री के साथ कर रहे थे.
उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल कुल 1872341 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेश कराया है. नीट यूजी परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों सहित देश भर के 497 शहरों में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अब अपने परीक्षा केंद्रों की जानकारी के साथ-साथ और भी कई अहम डीटेल्स मिल गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
एग्जाम सेंटर जाने से पहले जान लें जरूरी बातें
इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार को अपने साथ फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैनकार्ड भी केंद्र पर लेकर जाना होगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी. 17 जुलाई को होने वाले इस एग्जाम से पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Allotment Slip) जारी कर दी गई है. आधिकारिक पोर्टल पर इसे लेकर सारी जानाकरी शेयर की गई है. उम्मीदवार https://neet.nta.nic.in/पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
यहां होम पेज पर, 'NEET UG Admit Card 2022 link' लिंक पर क्लिक करना होगा.
लॉग इन क्रेडेंशिल्स दर्ज करके सबमिट करते ही नीट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लेना होगा.
12:29 PM IST