Property Expo: 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मुंबई में लगेगा प्रॉपर्टी का मेला, होमबायर्स को मिलेंगे ये सभी फायदे
Property Expo in Mumbai: मुंबई में होने वाला ये प्रॉपर्टी मेला 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होगा और इसमें 100 से ज्यादा बिल्डर्स हिस्सा लेंगे. इसमें होमबायर्स को अलग-अलग फायदे मिलेगे.
Property Expo in Mumbai: रियल एस्टेट से जुड़ी संस्था NAREDCO के महाराष्ट्र विंग मुंबई में प्रॉपर्टी मेला (property exhibition) आयोजित करने का ऐलान किया है. मुंबई में होने वाला ये प्रॉपर्टी मेला 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होगा और इसमें 100 से ज्यादा बिल्डर्स हिस्सा लेंगे. NAREDCO के महाराष्ट्र विंग ने गुरुवार को इस प्रॉपर्टी मेले की जानकारी दी है. बता दें कि इस प्रॉपर्टी मेला में प्रॉपर्टी की सेल यानी बिक्री को बूस्ट करने पर फोकस होगा. प्रॉपर्टी की कीमत और दूसरे डिस्काउंट के साथ इस मेले को आयोजित करने का ऐलान किया गया है. नेशनल रियल एस्टेट डेवलेपमेंट काउंसिल (NAREDCO) ने एक बयान में कहा कि संस्था 'Homethon Property Expo 2022' का आयोजन कर रही है.
प्रॉपर्टी मेले में इतने लोगों के आने की उम्मीद
बता दें कि नेशनल रियल एस्टेट डेवलेपमेंट काउंसिल (NAREDCO) की ओर से आयोजित किया जा रहा ये मेला जियो कन्वेंशन सेंटर में होगा, जो बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रॉपर्टी मेले मे 50 हजार के आसपास होम बायर्स आ सकते हैं.
100 से ज्यादा बिल्डर्स दिखाएंगे अपने प्रोजेक्ट
NAREDCO ने अपने बयान में बताया कि इस आयोजन में 100 से ज्यादा बिल्डर्स शामिल होंगे और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में बन रहे प्रोजेक्ट्स को दिखाएंगे. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में पुणे, नासिक और नागपुर शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा इस आयोजन में रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) के लिए अलग से पवेलियन बनाया जाएगा, जो घर खरीदारों को डेवलेपर्स के प्रोजेक्ट पंजीकरण विवरण के समय पर उचित परिश्रम करने में मदद करेगा.
प्रॉपर्टी मेले में मिलेंगे ये ऑफर
- अच्छी कीमतें
- बेस्ट डील्स
- कोई स्टाम्प ड्यूटी नहीं
- कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं
- कोई जीएसटी नहीं
- कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
- स्पेशल होम लोन ऑफर्स
- स्पॉट बेनेफिट
- नो कैंसिलेशन फीस
होमबायर्स के लिए रखा जाएगा लकी ड्रॉ
इन सभी ऑफर्स के अलावा इस मेले में होमबायर्स के लिए लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें होमबायर्स के पास कार, फोन और गोल्ड समेत दूसरे गिफ्ट्स जीतने का मौका होगा. इसके अलावा प्रॉपर्टी मेले में किसी डील के पूरा होने पर ब्रोकर्स कंपनियों अलग से इन्सेंटिव भी दिया जाएगा.
ये बिल्डर्स हो रहे हैं शामिल
NAREDCO Maharashtra के प्रेसिडेंट संदीप रनवाल का कहना है कि दो साल की महामारी के बाद अब कस्टमर रियल टाइम में देख सकेंगे कि महाराष्ट्र के टॉप बिल्डिंग डेवलेपर्स के पास क्या नए-नए प्रोजेक्ट्स हैं.
लगभग सभी जाने-माने डेवलेपर्स जिनका मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में प्रोजेक्ट बन रहा है, वो इस प्रॉपर्टी मेले में भाग लेंगे. इसमें हीरानंदानी ग्रुप, गोदरेज प्रॉपर्टीज, के रहेजा कॉर्प, रनवाल ग्रुप, पीरामल रियल्टी, L&T Realty, चंदक ग्रुप, टाटा रियल्टी, बिरला एस्टेट्स, शापूरजी पलोनजी, दी वाधवा ग्रुप, ट्रिबेका ट्रम्प टावर्स एंड ट्रैंक्सन डेवलेपर्स शामिल हैं.
ये बैंक होम लोन की सुविधा देंगे
इस प्रॉपर्टी मेले में जो बैंक होमबायर्स को होम लोन की सुविधा देंगे, उसमें ICICI Bank, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, HDFC Bank, भारतीय स्टेट बैंक, आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस, टाटा कैपिटल और एलआईटी हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं.
04:29 PM IST