Tata Housing लेकर आ रही है 16,000 करोड़ का रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, यहां जानिए पूरी डीटेल्स
टाटा हाउसिंग अगले दो-तीन साल में एक करोड़ वर्गफुट क्षेत्रफल के कई रेसीडेन्शियल प्रोजेक्ट को शुरू करेगी.
Tata Housing मजबूत उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के एस्टीमेटेड रिवेन्यू के साथ अगले 2-3 सालों में 10 मिलियन वर्ग फुट की रेसीडेन्शियल प्रोजेक्ट को लॉन्च करेगी. टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (टीआरआईएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय दत्त ने बताया कि भारतीय आवास बाजार को लेकर आशान्वित नजर आए. उन्होंने कहा कि कंपनी इस बढ़ी मांग का लाभ उठाने के लिए कई परियोजनाएं लाएगी. उनका कहना था कि कई शहरों में 16,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 मिलियन वर्ग फुट जल्द शरु की जाएंगी.
टाटा हाउसिंग TRIL का हिस्सा
संजय दत्त का कहना है कि लॉन्च पाइपलाइन प्रोजेक्ट में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR) और बेंगलुरु में होंगे लेकिन इसी के साथ कंपनी अन्य शहरों में भी प्रोजेक्ट को लॉन्च करेगी. बता दें कि टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (TRIL) टाटा संस की 100 फीसदी सब्सिडियरी है और टाटा हाउसिंग TRIL का हिस्सा है.
डबल हुआ कमर्शियल ऑफिस पोर्टफोलियो
बातचीत के दौरान उनका कहना था कि ब्रांडेड रियल एस्टेट डेवलपर्स लिस्टेड और नॉन-लिस्टेड दोनों का सेल्स परफॉर्मेंस पिछले दो सालों में काफी अच्छी रहीं हैं. TRIL के अंडर आने वाली कमर्शियल रियल एस्टेट को लेकर उनका कहना था कि कमर्शियल ऑफिस पोर्टफोलियो पिछले पांच वर्षों में दोगुना होकर 10 मिलियन वर्ग फुट हो गया है.
TRENDING NOW
986 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी
TRIL ने बेंगलुरु में ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड से 986 करोड़ रुपये में 1.02 लाख वर्ग मीटर से अधिक जमीन खरीदी है इसको लेकर दत्त का कहना था कि नए लैंड पार्सल में 4.5 मिलियन वर्ग फुट की डेवलपमेंट पोटेंशियल है और इससे ऑफिस पोर्टफोलियो लगभग 25 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र तक पहुंच जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST