Aadhaar Online Contest: आधार का इस्तेमाल करके जीतिए 30,000 रुपये का इनाम
देश में आधार (Aadhaar) का प्रबंधन करने वाली संस्था UIDAI आम लोगों को 30,000 रुपये जीतने का मौका दे रही है.
यह प्रतियोगिता 18 जून से शुरू है और 8 जुलाई तक चलेगी.
यह प्रतियोगिता 18 जून से शुरू है और 8 जुलाई तक चलेगी.
देश में आधार (Aadhaar) का प्रबंधन करने वाली संस्था UIDAI आम लोगों को 30,000 रुपये जीतने का मौका दे रही है. इसके लिए आपको किसी भी आधार ऑनलाइन सर्विस (Aadhaar online service) का इस्तेमाल करना है और इसका एक वीडियो बनाकर यूआईडीएआई को भेजना है. इस प्रतियोगिता के तहत कुल 48 कैश प्राइज दिए जाएं, जिसमें सबसे बड़ा पुरस्कार 30,000 रुपये का है. इन वीडियो को 15 श्रेणियों में भेजा जा सकता है, प्रत्येक श्रेणी में पहला पुरस्कार 20,000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 10,000 रुपये और तीसरा पुरस्कार 5,000 रुपये का है. इसके अलावा तीनों श्रेणियों को मिलाकर 30,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा. द्वितीय पुरस्कार 20,000 रुपये का और तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये का होगा. प्रतिभागी एक से अधिक श्रेणी में वीडियो भेज सकते हैं.
#ContestAlert #MyAadhaarOnline There are 48 cash prizes to be won! Send in your videos in any of the 15 categories defined here: https://t.co/uu2je7d11T pic.twitter.com/Wpkcnbbuoc
— Aadhaar (@UIDAI) June 21, 2019
यह प्रतियोगिता 18 जून से शुरू है और 8 जुलाई तक चलेगी. यानी इस बीच आप किसी भी सेवा के लिए आधार का इस्तेमाल उसके अनुभव पर आधारित एक वीडियो यूआईडीएआई को भेज सकते हैं. इस प्रतियोगिता में सिर्फ वे भारतीय नागरिक ही भाग ले सकते हैं, जिनके पास आधार कार्ड है. वीडियो 30 सेकेंड से 2 मिनट के बीच होना चाहिए. इस वीडियो का मकसद दूसरे लोगों को भी उस सेवा का उपयोग करने में मदद करना है. वीडियो हिंदी या अंग्रेजी में बनाकर भेजना है. प्रतियोगिता में दिया जाने वाला विडियो आपका ऑरिजनल वीडियो होना चाहिए.
आपको ये वीडियो यूट्यूब, गूगल ड्राइव या किसी अन्य विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर उसका लिंक UIDAI के ईमेल के जरिए भेजना है. ईमेल का पता media.division@uidai.net.in है. वीडियो mp4, avi, flv, wmv, mpeg या mov फार्मेट में होना चाहिए. हाई रेजॉलूशन और फुलएचडी वीडियो को इस कॉन्टेस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी और उनके जीतने की संभावना भी ज्यादा रहेगी. ऐसे में कोशिश करें कि जिस वीडियो को आप अपलोड कर रहे हों वह कम से कम 1080 पिक्सल रेजॉलूशन का होना चाहिए. प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
03:51 PM IST