Cyber Fraud Alert: महिला को ट्वीट करना पड़ा भारी, अकाउंट से गायब हुए ₹64,000
एक महिला ने अपने ट्रेन की टिकट पोस्ट करते हुए IRCTC से जानकारी मांगी थी. जानकारी तो मिली नहीं पर उनके अकाउंट से हो गए 64 हजार रुपए साफ.
twitter scam
twitter scam
Cyber Fraud Alert: ट्विटर (Twitter) पर एक महिला ने अपने ट्रेन की टिकट पोस्ट करते हुए IRCTC से जानकारी मांगी थी. जानकारी तो मिली नहीं पर उनके अकाउंट से हो गए 64 हजार रुपए साफ. आपने बिलकुल सही पढ़ा, मुंबई की इस महिला ने भारतीय रेलवे के टिकट हैंडल (IRCTC Twitter Handle) को टैग करते हुए अपनी RAC की टिकट की कन्फर्मेशन के बारे में जानकारी मांगी थी. पर उनके साथ साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) हो गया. आइए जानते है पूरा मामला.
क्या था मामला?
ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म वैसे तो सेफ होते हैं पर अगर आप उसपर अपनी पर्सनल डीटेल्स ही डाल देंगे तो फ्रॉड्स के लिए काम करना बहुत आसान हो जाएगा. हमेशा ये हिदायत दी जाती है कि आपको अपनी किसी भी पर्सनल डीटेल को सोशल मीडिया पर नहीं डालना चाहिए. मुंबई की इस महिला से यहीं पर गलती हो गई. महिला ने अपनी टिकट को ट्विटर पर अपलोड करके भारतीय रेलवे से अपनी RAC (Reservation Against Confirmation) टिकट की कन्फर्म होने की संभावना जाननी चाही थी. इस टिकट पर उनके फोन नंबर मौजूद थे.
आया फ्रॉड कॉल!
महिला को उनके पोस्ट करने के कुछ देर बाद एक फोन आया. कॉल पे कहा गया कि कॉल भारतीय रेलवे के ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Care) की तरफ से किया गया है. कॉल करने वाले ने महिला को एक लिंक भेजा. उस लिंक पर जाकर उन्हें ट्रेवल डिटेल्स और UPI के माध्यम से 2 रुपए भेजने के लिए कहा गया. महिला को लगा क्योंकि उन्होंने थोड़ी देर पहले ही ट्विटर पर भारतीय रेलवे को टैग किया था इसलिए उनके पास टिकट कन्फर्म करने के लिए फोन आया है. पर होना क्या था, उनके बताए गए प्रोसेस के पूरा होते ही महिला के अकाउंट से 64 हजार 11 रुपए साफ हो गए.
आप भी रहें सतर्क
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पर हम आपको बता दें कि भारतीय रेलवे कभी भी ऐसी कोई कॉल नहीं करता है. कोई भी ऐसा कॉल आए तो इनके फंदों में नहीं पड़ना चाहिए. साइबर अपराधी फिशिंग के नए-नए तरीके निकालते रहते हैं. आपको बता दें कि बैंक से लेकर कोई भी सरकारी/गैर सरकारी संस्थान आपसे ऑनलाइन पैसे नहीं मांगता है. कभी भी कोई कंफ्यूशन होने पर सम्बंधित संस्थान के कस्टमर केयर पर कॉल करना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:40 PM IST