मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, नई कीमतें रविवार से लागू, अमूल और पराग बढ़ा चुके हैं रेट
Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने प्रेस रिलीज जारी कहा है कि किसानों की बढ़ती लागत, ईंधन की कीमत और पैकेजिंग मैटरियल की कीमत की वजह से उसने ये फैसला किया है. 06 मार्च, 2022 से दिल्ली और एनसीआर में नई दरें लागू हो जाएंगी
रविवार से प्रति लीटर दूध के लिए लोगों को 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. (फोटो: पीटीआई)
रविवार से प्रति लीटर दूध के लिए लोगों को 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. (फोटो: पीटीआई)
Mother Dairy Milk Price Hike: अमूल और पराग डेयरी फर्म के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. मदर डेयरी ने शनिवार को बताया कि लागत बढ़ने की वजह से वह कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहा है. नई दरें 6 मार्च (रविवार) से लागू हो जाएंगी. पिछले दिनों Amul ने भी अपनी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर को बढ़ोतरी कर दी थी.
मदर डेयरी ने प्रेस रिलीज जारी कहा है कि किसानों की बढ़ती लागत, ईंधन की कीमत और पैकेजिंग मैटरियल की कीमत की वजह से उसने ये फैसला किया है. 06 मार्च, 2022 से दिल्ली और एनसीआर में नई दरें लागू हो जाएंगी. इसी के साथ प्रति लीटर दूध के लिए लोगों को 2 रुपये ज्यादा देने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रविवार से लागू होंगी नई दरें
मदर डेयरी के एक किलो टोकन मिल्क की कीमत दिल्ली-एनसीआर में 46 रुपये हो गई है. पहले यह 44 रुपये थी. इसी तरह एक किलो फुल क्रीम दूध की कीमत 57 से बढ़कर 59 रुपये हो गई है. टोंड दूध की कीमत 47 से बढ़कर 49 रुपये, डबल टोंड की कीमत 41 रुपये से बढ़कर 43 रुपये कर दी गई है. वहीं गाय के दूध की कीमत 51 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 49 रुपये थी. आधा लीटर सुपर-टी दूध की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई है.
Mother Dairy increases the price of milk by Rs 2. The prices will come into effect from tomorrow (March 6, 2022) pic.twitter.com/tuUy4u1Y6N
— ANI (@ANI) March 5, 2022
कंपनी का कहना है कि जुलाई 2021 के बाद किसानों को भुगतान करने वाले अमाउंट में करीब 8-9 फीसदी की वृद्धि हुई है. मदर डेयरी ने कहा कि वह दूध से होने वाली बिक्री का करीब 75-80 फीसदी दूध की खरीद में खर्च करती है. कॉस्ट बढ़ने की वजह से उसे यह फैसला करना पड़ा. कीमतें बढ़ाने का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में भी पड़ेगा.
अमूल, पराग ने भी बढ़ाए दाम
पराग मिल्क फूड्स ने भी 1 मार्च से दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया. पराग ने बताया कि उसने लागत बढ़ने के कारण गाय के दूध के अपने गोवर्धन ब्रांड की कीमतों को 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. इसके पहले Amul ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर को बढ़ोतरी की थी.
06:18 PM IST