Monsoon Session 2022: संसद का मानसून सत्र शुरू, इन्सॉल्वेंसी से लेकर वेयरहाउसिंग तक ये नए कानून ला रही सरकार
Monsoon Session 2022: संसद का मानसून सत्र आज यानि 18 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस सत्र में फाइनेंस और कॉमर्स से जुड़े कुल 6 बिलों पर चर्चा होनी है. आइए जानते हैं इनमें कौन से महत्वपूर्ण बिल शामिल हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Monsoon Session 2022: संसद के मानसून सत्र का आगाज सोमवार यानि 18 जुलाई को हो गया. सरकार ने बताया कि इस बार दोनों सदनों में कुल 32 विधेयकों को पेश किया जाना है, जिसमें से 14 बिल तैयार है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा हालांकि ये 14 विधेयक पूरी तरह से तैयार है, लेकिन हम इसे सदन में बहस के बाद ही पास करेंगे. इन 32 विधेयकों में से 8 पर पहले से ही चर्चा की जा चुकी है, वहीं 24 विधेयक पहली बार सदन में पेश होने जा रहे हैं. संसद का यह मानसून सत्र 18 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक चलने वाला है.
24 नए बिल होंगे पेश
सरकार इस मानसून सत्र में फाइनेंस मिनिस्ट्री, कॉमर्स मिनिस्ट्री और कॉरपोरेट अफेयर्स के जरिए कुल 6 बिलों को पेश करने वाली है. वहीं कन्ज्यूमर्स अफेयर्स मिनिस्ट्री भी एक बिल पेश करने वाली है. आइए इन बिलों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
- The Insolvency and Bankruptcy Code (Amendment) Bill, 2022 - इस बिल के जरिए दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (Insolvency and Bankruptcy Code, 2016) में संशोधन करके सीमा पार के इन्सॉल्वेंसी पर प्रोविजन लाना और कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस और लिक्विडेशन प्रोसेस में बदलाव किया जाएगा.
- The Development of Enterprises and Services Hubs (DESH) Bill, 2022 - इस बिल के जरिए स्पेशल इकोनॉमिक जोन एक्ट (SEZ Act) को संशोधित किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
इन बिलों को भी किया जाना है पेश
होम अफेयर्स / सिक्योरिटी / कानून / स्ट्रैटजिक अफेयर्स / सोशल जस्टिस
- The Cantonment Bill, 2022
- The Old Grant (Regulation) Bill, 2022
- The Trafficking of Persons (Protection, Care and Rehabilitation) Bill, 2022
- The Family Courts (Amendment) Bill, 2022
- The Constitution (Scheduled Tribes) Order (Amendment) Bill, 2022
- The Constitution (Scheduled Tribes) Order (Amendment) Bill, 2022
सूचना और प्रसारण
- The Press and Registration of Periodicals Bill, 2022
पर्यावरण / एनर्जी / माइनिंग
- The Energy Conservation (Amendment) Bill, 2022
- The Forest (Conservation) Amendment Bill, 2022
- The Mines and Minerals (Development and Regulation) Amendment Bill, 2022
हेल्थ और एजुकेशन
- The National Dental Commission Bill, 2022
- The National Nursing and Midwifery Commission Bill, 2022
- The Indian Institute of Management (Amendment) Bill, 2022
- The Central Universities (Amendment) Bill, 2022
- The Central Universities (Amendment) Bill, 2022
कल्चर
- The Ancient Monuments and Archaeological Sites and Remains (Amendment) Bill, 2022
- The Kalakshetra Foundation (Amendment) Bill, 2022
01:33 PM IST