दिल्लीवालों के लिए आई खुशखबरी, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश, कैसा रहेगा मौसम
3 जुलाई की शाम मौसम खुशनुमा होगा और हल्की बौछार के साथ गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, 4 और 5 जुलाई मॉनसून यहां रफ्तार पकड़ेगा.
बुधवार शाम दिल्ली पहुंच सकता है मानसून (फाइल फोटो)
बुधवार शाम दिल्ली पहुंच सकता है मानसून (फाइल फोटो)
झुलसती गर्मी से पसीने-पसीने हुई दिल्ली के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. मौसम विभाग ने बता दिया है कि दिल्लीवालों को बारिश की बूदें कब भिगोएंगी. साथ ही आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 3 जुलाई को मॉनसून दस्तक देगा. 3 जुलाई की शाम मौसम खुशनुमा होगा और हल्की बौछार के साथ गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, 4 और 5 जुलाई मॉनसून यहां रफ्तार पकड़ेगा.
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 3 जुलाई की शाम तक मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है. 3 जुलाई की रात में कुछ इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 4 और 5 जुलाई को तेज बारिश होने की संभावना है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी.
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून का असर मंगलवार(आज) से ही दिखने लगेगा. मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. हवा में आर्द्रता का स्तर बना रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. मतलब यह कि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते तापमान में 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेजी से बढ़ रहा है मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि इलाकों में इसके जल्द ही पहुंचने का अनुमान है. इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ी है और लगातार पारे में भी तेजी देखने मिली है. यही वजह है कि आर्द्रता बढ़ने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.
मंबई में जारी रहेगी तेजी बारिश
जलमग्न हुई मुंबई को अभी राहत मिलने के आसार नहीं है. अगले 24 घंटे में काफी तेज बारिश होने का अनुमान है. मतलब यह कि आने वाले कुछ दिनों में भी मुंबई में हालात सामान्य नहीं होंगे. ट्रेंने रद्द रहेंगी. सड़कों पर ट्रैफिक नहीं होगा और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इसके अलावा ऑफिस भी बंद कर दिए गए हैं. मुंबई में हाईटाइड का भी खतरा बढ़ा है. आने वाले 24 घंटों में हाईटाइड का खतरा बना हुआ है.
12:14 PM IST