दिल्ली NCR में मौसम ने ली अंगड़ाई, इन राज्यों में हो रही है झमाझम बारिश, उमस और मौसम से मिलेगी राहत
Monsoon 2022 Weather Update: 14 सितंबर की सुबह से दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में बादल छाए रहने की उम्मीद है. IMD के अनुसार, 30 जून से 1 जुलाई तक इन इलाकों में मानसून एंट्री ले सकता है. यहां जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम
Monsoon 2022 Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समते कई शहर में बीते कुछ दिनों से काफी गर्मी और उमस पड़ रही थी. लेकिन लोगों को जल्द ही इससे राहत मिलने वाली है. आज यानी 14 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश (Delhi rains) हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज से मानसून (Monsoon 2022) दस्तक देंगे. भविष्यवाणी है कि महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश (Heavy Rain Alert) होगी. (Weather Update) इसके अलावा मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है.
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. गर्जन वाले बादल बनने और ज्यादातर जगहों पर तेज बारिश होती रहेगी. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज झोंकेदार हवा भी चलेगी. मैक्सीमम और मिनिमम टेंपरेचर 34 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Weather forecast: छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग की भविष्यवामी के मुताबिक, बुधवार को यूपी (UP Rains) के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, मऊ और बलिया के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया और जालौन में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों के अलावा प्रदेश भर के लगभग 50 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मध्या प्रदेश और पड़ोस के मध्य भागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4,5 दिनों के दौरान दक्षिण गुजरात क्षेत्र, उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तीव्र बारिश रहने की संभावना है. वहीं 14 से 17 सितंबर के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में भारी से भारी बारिश होगी.
02:49 PM IST