Monsoon 2022: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में लगातार होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Monsoon 2022: मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे तक इन राज्यों में मध्यम से तेज स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा देश में शनिवार को बारिश में पांच प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.
ॉॉ
Monsoon 2022: देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि देशभर में मानसून पहुंच चुका है. ऐसी संभावना है कि आज यानी 3 जुलाई को दिल्ली-NCR, छत्तीसगढ़, ओडिशा समते कई अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
IMD के अनुसार, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी बारिश शुरू हो चुकी है. वहां 8 जुलाई तक आने वाला मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है. वहीं आज जम्मू-कश्मीर, कोंकण, पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का पुर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे तक इन राज्यों में मध्यम से तेज स्तर की बारिश हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बारिश में 5 फीसदी की कमी
पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी गुजरात के विभिन्न भागों में शुक्रवार को मानसून की पहली बारिश हुई. इन क्षेत्रों में अबतक बारिश नहीं हुई थी. हालांकि, देश में शनिवार को बारिश में पांच प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार, राजस्थान को छोड़कर मानसून के मुख्य क्षेत्र में आने वाले सभी राज्यों में अबतक कम मानसूनी वर्षा हुई है. मानसून मुख्य क्षेत्र में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीस1 गढ़ और ओडिशा आते हैं, ये वर्षा पर आश्रित कृषि क्षेत्र हैं.
हरियाणा में मानसून अलर्ट आज बारिश की संभावना
दिल्ली और हरियाणा में आज तेज बारिश की संभावना है. हरियाणा में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने 3 जुलाई को हरियाणा के 11 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवाएं चलने और तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है. इन 11 जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं.
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर चेतावनी
वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. देहरादून में बारिश शुरू होते ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से भारी बारिश और बादल फटने तक की चेतावनी के संदेश दिए जाने लगे हैं. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है. इससे पहले शनिवार को बारिश होने के बाद रिस्पना नदी में जलस्तर बढ़ गया.बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी भर गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
09:56 AM IST