Monsoon 2022: मौसम ने ली अंगड़ाई, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश आई, IMD ने अगले 3 दिन के लिए जारी किया नया अलर्ट
Monsoon 2022 Weather Update: 30 जून की सुबह से दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने की उम्मीद है. IMD के अनुसार, 30 जून से 1 जुलाई तक इन इलाकों में मानसून एंट्री ले सकता है. यहां जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम
Monsoon 2022 Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समते कई शहर में बीते कुछ दिनों से काफी गर्मी और उमस पड़ रही थी. लेकिन जल्द दी लोगों को राहत मिलने वाली है. आज यानी 30 जून की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश (Delhi rains) हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज से मानसून (Monsoon 2022) दस्तक देंगे. भविष्यवाणी है कि 30 जून से 1 जुलाई तक इन इलाकों में मानसून एंट्री ले सकता है. इसके अलावा अगले दो दिनों तक भारी बारिश (Weather Update) होने के भी आसार जताए जा रहे हैं.
Weather forecast: छाए रहेंगे बादल
30 जून की सुबह से दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने की उम्मीद है. अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस पास होने कि संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली के आसमान में आज ज्यादातर बादल छाए रहेंगे, हल्की से ज्यादा बारिश, तेज हवाएं और गरज की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Weather Update Today: IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. ना सिर्फ दिल्ली बल्कि 30 जून को दिल्ली के आस-पास के इलाकों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुगाम, फरीदाबाद जैसे जगहों पर आईएमडी की ओर से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को पूरे दिन रूक-रूककर बारिश का दौर चलता रहेगा. मौसम विभाग ने आज से 5 जुलाई तक लगातार बारिश होने कि भी संभावना जताई है.
5 जुलाई तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून और 1 जुलाई के बाद दिल्ली से 2 और 3 जुलाई को मौसम एक बार फिर साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे और दो दिन की बारिश से मौसम में कुछ ठंडक बनी रहेगी. इसके बाद 4 और 5 जुलाई तक लोगों को एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
10:32 AM IST