दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, 13 अगस्त से हो सकती है झमाझम बरसात
दिल्ली में बारिश पिछले कुछ दिनों से लुकाछिपी का खेल खेल रही है. हालांकि शनिवार और रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं.
दिल्ली में तेज हवाओं की उपस्थिति में मौसम आरामदायक बना रहेगा (फोटो- पीटीआई).
दिल्ली में तेज हवाओं की उपस्थिति में मौसम आरामदायक बना रहेगा (फोटो- पीटीआई).
दिल्ली में बारिश पिछले कुछ दिनों से लुकाछिपी का खेल खेल रही है. हालांकि शनिवार और रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेटवेदर के मुताबिक तेज हवाओं और नमी के कारण दिल्ली क्षेत्र पर सुबह और रात के समय बादल छाए रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के आसार हैं. हालांकि, जैसे-जैसे ट्रफ उत्तर की ओर बढ़ेगी 12 अगस्त से बारिश धीरे-धीरे तेज होने लगेगी. इसलिए 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच कुछ अच्छी बारिश की उम्मीद की जा सकती है.
दोपहर के दौरान मौसम गर्म और आर्द्र होगा और बादल छाए रहेंगे. तेज हवाओं की उपस्थिति में मौसम आरामदायक बना रहेगा. पिछले 24 घंटों में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश देखी गई है. जैसे सफदरजंग में 0.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम में और उसके आसपास बारिश के छीटे देखे गए. शनिवार को भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती हैं.
स्काईमेट के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर हो सकता है. इसके अलावा भारत के मध्य भागों में मौजूद मॉनसून ट्रफ अब धीरे-धीरे उत्तर में आने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इससे पैदा हुई हवाओं का चक्रवात पंजाब के ऊपर बना हुआ है. इसके साथ ही राजस्थान और गुजरात के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र भी बना है. इसके चलते हवाएं पश्चिम दिशा से चल रहीं हैं जिनकी तीव्रता काफी तेज़ हैं.
03:33 PM IST