CyberDost बताएगा ऑनलाइन ठगी से बचने के टिप्स, गृह मंत्रालय ने शुरू की सुविधा
सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) को ध्यान में रखते हुए बहुत से लोग अपने घर से ही ऑनलाइन माध्यमों के जरिए काम कर रहे हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए साइबर क्रिमनल (Cyber criminal) भी काफी सक्रिय हो गए हैं. बड़े पैमाने पर लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने साइबर ठगों पर लगाम लगाने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
साइबर ठगी से बचाने के लिए गृह मंत्रालय लाया साइबर दोस्त (2284)
साइबर ठगी से बचाने के लिए गृह मंत्रालय लाया साइबर दोस्त (2284)
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. देश भर में इस समय सभी गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) को ध्यान में रखते हुए अपने घर से ही ऑनलाइन माध्यमों के जरिए काम कर रहे हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए साइबर क्रिमनल (Cyber criminal) भी काफी सक्रिय हो गए हैं. बड़े पैमाने पर लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने साइबर ठगों पर लगाम लगाने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
गृह मंत्रालय ने शुरू किया ट्वीटर हैंडल
गृह मंत्रालय की ओर से @CyberDost नाम से ट्वीटर हैंडल (Tweeter handle) शुरू किया गया है. इस ट्वीटर हैंडल के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि ऑनलाइन काम करते समय किन बातों का ध्यान रख कर आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं. गृह मंत्रालय लगातार इस ट्वीटर हैंडल के जरिए सुरक्षा टिप्स उपलब्ध करा रहा है.
यहां दर्ज कराएं शिकायत
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अगर आपसे ऑनलाइन ठगी का प्रयास हुआ है या आपको साइबर क्राइम से संबंधित और कोई शिकायत है तो आप अपनी शिकायत http://cybercrime.gov.in पर भेज सकते हैं. इस शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
TRENDING NOW
SBI ने नेटबैंक करते समय सतर्क रहने को कहा
लॉकडाउन के चलते आजकल आप बैंकिंग ट्रांजेक्शन के लिए बड़े पैमाने नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइये. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि आजकल ग्राहकों को ठगों की ओर से SMS भेजा जा रहा है. इस SMS में ग्राहकों को SBI NetBanking page का लिंक भेजा जा रहा है. ग्राहक इसे असली एसबीआई नेट बैंकिंग का लिंक समझ कर अपनी गुप्त जानकारी को इसमें डाल दे रहे हैं जिससे उनके साथ ठगी हो जा रही है. ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सतर्क किया है कि अगर उन्हें SBI NetBanking page का कोई लिंक मेल या मैसेज के जरिए मिलता है तो उस पर क्लिक न करें.
06:48 PM IST