NTA में सुधार के लिए सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, ISRO के पूर्व अध्यक्ष समेत ये दिग्गज दो महीने में देंगे रिपोर्ट
Education Ministry High Level Committee: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए होने वाले एग्जामिनेशन की ट्रांसपरेंसी और निष्पक्ष संचालन के लिए शिक्षा मंत्रालय ने इसरो के पूर्व अध्यक्ष के.राधाकृष्णनन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है.
Education Ministry High Level Committee: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए होने वाली परीक्षाओं के पारदर्शी, सुगम और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है. इसरो के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन परीक्षा प्रक्रिया में सुधार को लेकर सात सदस्यीय समिति का नेतृत्व करेंगे. यह समिति परीक्षा प्रक्रिया में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार, और एनटीए के स्ट्रक्चर और कार्यप्रणाली पर सिफारिशें देने के लिए बनाई गई है. केंद्र सरकार ने परीक्षा सुधारों पर उच्च स्तरीय समिति को अधिसूचित करते हुए दो महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
Education Ministry Committe: कमेटी में डॉ.के.राधाकृष्णनन के अलावा ये सदस्य होंगे शामिल
कमेटी में डॉ. के. राधाकृष्णन के अलावा डॉ. रणदीप गुलेरिया, पूर्व निदेशक, एम्स दिल्ली, प्रोफेसर बी. जे. राव, कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद, प्रोफेसर राममूर्ति के, प्रोफेसर एमेरिटस, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी मद्रास, पंकज बंसल, सह-संस्थापक,पीपल स्ट्रांग और बोर्ड सदस्य, कर्मयोगी भारत, प्रोफेसर आदित्य मित्तल, छात्र मामलों के डीन, आईआईटी दिल्ली और गोविंद जैसवाल, संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, शामिल हैं.
सरकार को ये सिफारिशें देंगी कमेटी, SOP और प्रोटोकॉल की होगी विस्तृत समीक्षा
परीक्षा प्रक्रिया का समग्र विश्लेषण करना और प्रणाली की दक्षता में सुधार के उपाय सुझाना. साथ ही किसी भी संभावित उल्लंघन को रोकने के लिए उपाय करना. एनटीए के मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) / प्रोटोकॉल की विस्तृत समीक्षा करना और इन प्रक्रियाओं/प्रोटोकॉल को मजबूत करने के लिए उपाय सुझाना. इसके साथ ही हर स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी तंत्र स्थापित करना. एनटीए की मौजूदा डेटा सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल का मूल्यांकन करना और इसके सुधार के लिए उपाय सुझाना.
सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच करेगी कमेटी, कर्मचारियों की भूमिका को करेगी परिभाषित
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कमेटी अलग-अलग परीक्षाओं के लिए पेपर सेटिंग और दूसरी प्रक्रियाओं से संबंधित मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच करना और प्रणाली की मजबूती को बढ़ाने के लिए सिफारिशें देंगी. पहले और दूसरे प्वाइंट्स के तहत दी गई सिफारिशों के कार्यान्वयन के लिए NTA की संगठनात्मक संरचना और कार्यप्रणाली पर सिफारिशें करना और हर एक स्तर पर कर्मचारियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को साफ तौर से परिभाषित करना भी कमेटी का काम में शामिल होगा.
कमेटी एनटीए की वर्तमान शिकायत निवारण तंत्र का आकलन करेगी, साथ ही सुधार के क्षेत्रों की पहचान करेगी और इसकी दक्षता बढ़ाने के लिए सिफारिशें देगी. कमेटी किसी भी सब्जेक्ट एक्सपर्ट की मदद लेने के लिए उसे शामिल कर सकती है.
04:10 PM IST