सड़कों पर उतरे सरकार के मंत्री, कहा जहां हो वहीं रुक जाओ नहीं तो बढ़ेगी मुश्किल
दिल्ली छोड़ कर जा रहे प्रवासी श्रमिकों से दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपील की है कि वो दिल्ली छोड़ कर न जाएं. दिल्ली छोड़ कर जा रहे लोगों को समझाने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंचे. यहां लोगों को समझाने का प्रयास किया गया कि वो दिल्ली छोड़ कर न जाएं. जहां हैं वहीं रुक जाएं नहीं तो कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से लड़ने में मुश्किल होगी.
सरकार ने लोगों से की ये अपील ( फाइल फोटो)
सरकार ने लोगों से की ये अपील ( फाइल फोटो)
दिल्ली छोड़ कर जा रहे प्रवासी और श्रमिकों से दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपील की है कि वो दिल्ली छोड़ कर न जाएं. दिल्ली छोड़ कर जा रहे लोगों को समझाने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंचे. यहां लोगों को समझाने का प्रयास किया गया कि वो दिल्ली छोड़ कर न जाएं. जहां हैं वहीं रुक जाएं नहीं तो कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से लड़ने में मुश्किल होगी. इन लोगों को दिल्ली सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया कि उनके रहने और खाने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. दिल्ली सरकार इन लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर से लगे स्कूलों में रहने और खाने का इंतजाम कर रही है.
सरकार ने लोगों से की ये अपील
शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आनंद विहार डिपो के आसपास का दौरा किया, जहां लॉकडाउन के बीच सैकड़ों प्रवासी दिल्ली छोड़ने का प्रयास कर रहे थे. COVID के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसके कारण कई गरीब प्रवासियों और दिहाड़ी मजदूरों, की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते कई लोगों को दिल्ली में अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. शनिवार को, बस की तलाश करते सैकड़ों लोग दिल्ली छोड़ने के प्रयास में आनंद विहार बस डिपो के आसपास फंसे हुए दिखाई दिए. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आनंद विहार पहुंचे और उनसे अपने घर लौट जाने का अनुरोध किया. उन्होंने सबको आश्वासन दिया कि उनके खाने , पीने की व्यवस्था दिल्ली सरकार ने अपने शेल्टर होम और सरकारी स्कूलों में की है.
लोगों से बाहर न निकलनें को कहा गया
दिल्ली सरकार की ओर से लोगों को कहा गया कि लॉकडाउन का उद्देश्य इस वायरस के संक्रमण को रोकना है. हम नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में बेहद चिंतित हैं और सभी से मेरी अपील है कि वे अपने जीवन को जोखिम में न डालें. हमने सबके खाने, पीने का इंतजाम कर दिया है. इस समय सबका घर में रहना आवश्यक है. वायरस से बचने और उसके संक्रमण को रोकने का यही एक तरीका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिलने लगा अगले महीने का राशन
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में दिल्ली में लोगों को खाने पीने के लिए राशन की कमी न हो इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government)कई प्रयास कर रही है. दिल्ली सरकार ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण केद्रों से अगले महीने का राशन भी अभी से बांटना शुरू कर दिया है. सरकार की ओर से सार्वजनिक वितरण केद्रों से प्रति व्यक्ति 7.5 किलो राशन देना शुरू किया है. ये सामान्य से लगभग डे़ढ गुना है.
07:54 PM IST