मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने NFT की दुनिया में रखा कदम, रारियो में किया स्ट्रैटेजिक निवेश
Sachin Tendulkar: दुनिया के पहले आधिकारिक रूप से लाइसेंस प्राप्त डिजिटल क्रिकेट कलेक्शन प्लेटफॉर्म रारियो के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर NFT का जायजा लेंगे. सचिन तेंदुलकर ने रारियो के साथ मिलकर साझेदारी की है.
Sachin Tendulkar: क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अब नॉन-फंजीबल टोकन यानी कि एनएफटी की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. दुनिया के पहले आधिकारिक रूप से लाइसेंस प्राप्त डिजिटल क्रिकेट कलेक्शन प्लेटफॉर्म रारियो के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर NFT का जायजा लेंगे. सचिन तेंदुलकर ने रारियो के साथ मिलकर साझेदारी की है. इस साझेदारी में न केवल सचिन एक रणनीतिक निवेशक के रूप में शामिल हैं बल्कि यह दुनिया भर के प्रशंसकों को रारियो डॉट कॉम पर अपने डिजिटल कलेक्शन योग्य सामान को रखने की अनुमति देता है.
पसंदीदा क्रिकेटर का डिजिटल कलेक्शन रख सकते हैं
सचिन भारत और दुनिया भर में अरबों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाए हुए हैं और उनके प्रशंसक पीढ़ी-दर-पीढ़ी बढ़ते ही जा रहे हैं. इस सहयोग की मदद से तेंदुलकर के प्रशंसकों के पास अब अपने पसंदीदा खिलाड़ी की डिजिटल संग्रहणीय वस्तुओं को रखने का मौका है और उनका उपयोग कई यूटिलिटी में किया जा सकता है.
ये क्रिकेटर्स पहले से ही हैं मौजूद
एरॉन फिंच, फाफ डू प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, शाकिब अल हसन, ऋषभ पंत, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, स्मृति मंधाना, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल सहित कई अनुभवी और नए क्रिकेटर पहले से ही रारियो के प्लेटफार्म पर हैं.
26 साल पूरा हुआ रारियो के सीईओ का सपना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रारियो के को-फाउंडर और सीईओ अंकित वाधवा ने बताया कि साल 1996 में मैंने सचिन तेंदुलकर को पहली बार दिल्ली के कोटला में भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच में लाइव देखा था. दुनिया के महानतम खिलाड़ी ने उस मैच में 137 रन की पारी खेली थी, वह पूरे भारत के हीरो हैं. छब्बीस साल बाद, मास्टर ब्लास्टर के साथ रारियो में निवेश करना, उनके साथ साझेदारी करना सपनों के सच होने जैसा है.
इस साझेदारी पर बोलते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि प्रशंसकों के बिना खेल का आनंद नहीं होता. ऑन-फील्ड एक्शन तो कुछ ही घंटों का होता है वे प्रशंसक ही है तो इसकी यादों को आगे बढ़ाते हुए उन पलों को हमेशा के लिए अमर कर देते हैं. देखना रोमांचक है कि एनएफटी तकनीक प्रशंसकों को खेल के करीब ला रही है, जिससे उन्हें अपने पसंदीदा पलों को संजोने का मौका मिलता है. इसलिए मैं विशेष रूप से रारियो प्लेटफॉर्म पर अपने डिजिटल संग्रह को लॉन्च करने के लिए टीम के साथ साझेदारी करके खुश हूं.
02:44 PM IST