Fake Aadhaar: लाखों की संख्या में रद्द हुए फर्जी आधार कार्ड! कहीं आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं? ऐसे करें चेक
Fake Aadhaar: आधार कार्ड सभी भारतीयों के लिए एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. लेकिन नकली आधार कार्ड्स बनाने के मामले आए दिन सामने आते हैं. केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में बताया कि करीब 6 लाख फर्जी आधार कार्ड्स को रद्द भी किया गया है.
Fake Aadhaar Update: आधार कार्ड सभी देश के नागरिकों के लिए एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसका यूज हर जगह पर है. चाहे सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना हो या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाना हो. हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत जरूर पड़ेगी. फ्रॉड और ठग अक्सर आम आदमी से जुड़े ऐसे नकली दस्तावेजों की फर्जी कॉपी बनाते हैं और उन्हें ठगते हैं. शुरुआत में ये कई हद तक एक जैसे ही दिखते हैं. इसलिए इनमें फर्क कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ आधार कार्ड के साथ. आए दिन नकली आधार कार्ड के भी कई मामले सामने आते हैं. हालांकि UIDAI ने इस पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. आपको बता दें हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने लोकसभा में फर्जी आधार कार्ड से जुड़े सवालों के जवाब में आंकड़े पेश करते हुए बताया था कि इस कार्रवाई के चलते करीब 6 लाख आधार कार्ड रद्द कर दिए गए हैं. ये सभी आधार कार्ड डुप्लीकेट थे. सवाल आता है कि ऐसे में आप कैसे पता करेंगे आप जो आधार कार्ड यूज कर रहे हैं वो असली है या नकली.
कहीं आपकी जेब में रखा आधार कार्ड नकली तो नहीं (Fake or Real Aadhaar card)
आपको बता दें UIDAI इसके लिए आपको एक खास सर्विस प्रोवाइड करता है. जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहीं नकली तो नहीं.
आपको बस UIDAI की आधिकारी वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर विजिट करना है. यहां आपको आधार सर्विसेज ऑप्शन के अंडर आपको वेरीफाई एन आधार कार्ड (Verify an Aadhaar Number) नाम से ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करते ही आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अब अगर आपका आधार कार्ड वैलिड होगा तो आपको नेक्स्ट पेज पर फॉरवर्ड कर दिया जाएगा. और यहां आप अपनी निजी जानकारी देख पाएंगे. अगर इनवैलिड आधार कार्ड होगा तो आपको ये आसानी से पता लग जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फर्जी वेबसाइट के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने फेक आधार कार्ड्स से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कई नकली आधार कार्ड बनाने वाली वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की है. और भी कई वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
06:26 PM IST