विजय माल्या की कंपनी के पास पड़े 1,025 करोड़ रुपये के शेयर हुए ट्रांसफर, इतनी थी हिस्सेदारी
Vijay Mallya: दिसंबर तिमाही में बंबई शेयर बाजार को दिए आंकड़ों के मुताबिक, यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड में माल्या से जुड़ी यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) की 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
विजय माल्या (फाइल फोटो)
विजय माल्या (फाइल फोटो)
शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु स्थिति कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) के नाम के उसके शेयर उसे हस्तांतरित कर कर दिए हैं. विजय माल्या से जुड़ी यूबीएचएल के पास यूबीएल की 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसका मूल्य 1,025 करोड़ रुपये के आस-पास बैठता है.
यूबीएचएल की 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी
यूबीएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, " बेंगलुरू में डीआरटी- दो के वसूली अधिकारी प्रथम ने 74,04,932 इक्विटी शेयरों का स्थानांतरण किया है." दिसंबर तिमाही में बंबई शेयर बाजार को दिए आंकड़ों के मुताबिक, यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड में माल्या से जुड़ी यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) की 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोटो - रॉयटर्स
एक शेयर का मूल्य 1,389.97 रुपये
8 मार्च 2019 को यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड के एक शेयर का मूल्य 1,389.97 रुपये था, इस लिहाज से 74,04,932 इक्विटी शेयरों का अनुमानित मूल्य 1,029.26 करोड़ रुपये बैठता है. बैंक समेत विभिन्न ऋणदाता माल्या द्वारा लिए गए कर्ज की वसूली के लिए यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड पर दबाव बना रहे हैं. विजय माल्या बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर देश से फरार होकर ब्रिटेन भाग गए हैं. भारत की ओर से उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जोर-शोर से की जा रही हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
06:48 PM IST