Mahtari Vandana Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए खुशखबरी, हर महीने खाते में आएंगे ₹1,000, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) के तहत एक मार्च से एक हजार रुपए प्रति माह मिलने लगेगा. इसके आवेदन 5 फरवरी से भरे जाएंगे.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की मोदी की गारंटी को राज्य सरकार ने पूरा करने का फैसला लिया है. यहां की महिलाओं को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) के तहत एक मार्च से एक हजार रुपए प्रति माह मिलने लगेगा. इसके आवेदन सोमवार पांच फरवरी से भरे जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य की जनता से कई वादे किए थे, जिन्हें मोदी की गारंटी कहा गया. इन वादों को पूरा करने का सिलसिला जारी है.
हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए
उसी क्रम में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) को एक मार्च से लागू किया जा रहा है. इस योजना के तहत एक जनवरी 2024 को 21 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए के मान से साल में 12 हजार रुपए की राशि बैंक खातों में अंतरित की जाएगी.इस योजना की पात्र महिलाओं को एक मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. आवेदन पांच से 20 फरवरी तक ऑनलाइन लिए जाएंगे.
18 लाख लोगों को मिलेगा घर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राज्य में भाजपा की विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद चुनाव के दौरान दी गई मोदी की गारंटी को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है. पहले 18 लाख आवासहीनों को आवास देने का फैसला हुआ, फिर किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया. धान के समर्थन मूल्च में बढ़ोत्तरी की गई, पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला हुआ और अब महतारी वंदन योजना शुरु की जा रही है.
12:53 PM IST