Maharashtra News: महाराष्ट्र में लोगों के लिए आफत बनी मूसलाधार बारिश, अब तक 76 लोगों की मौत और 838 घर तबाह
Rain in Maharashtra: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के लोगों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.
एक जून से अब तक हो चुकी है 76 लोगों की मौत. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
एक जून से अब तक हो चुकी है 76 लोगों की मौत. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
Rain in Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विभिन्न स्थानों पर खराब मौसम और बारिश (Rain in Maharashtra) का कहर जारी है. बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Rain in Maharashtra) के कारण राज्य के लोगों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इस बारिश के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा बैठे हैं.
महाराष्ट्र में रविवार यानी कि आज भी विभिन्न स्थानों पर खराब मौसम और बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) मुंबई के मुताबिक कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बताया कि 10 जुलाई से अगले 4 दिनों तक भारी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और सतारा में रेल अलर्ट जारी किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक जून से अब तक हो चुकी है 76 लोगों की मौत
वहीं महाराष्ट्र में बारिश से होने वाली मौतों की संख्या 76 पर पहुंच गई है. एक जून से अब तक बारिश के कारण 76 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पिछले घंटों में 76 में से 9 की मौत हुई है. वहीं, 838 घर क्षतिग्रस्त हुए और 4916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, आपदा प्रबंधन विभाग और पुनर्वास विभाग द्वारा 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.
A total of 76 people have lost their lives due to rain-related incidents in Maharashtra since 1st June 2022 till date. Out of 76, 9 people died in the last 24 hours: State Disaster Management Department
— ANI (@ANI) July 10, 2022
पिछले साल भी बारिश बनी थी जानलेवा
पिछले साल राज्य के रत्नागिरि का चिपलून शहर भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. जिले में 20 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी और मृतकों में कोविड -19 के आठ मरीज शामिल थे, जिनकी मौत अस्पताल में बाढ़ का पानी घुसने से हो गई थी.
भारी बारिश से 128 गांवों से संपर्क टूटा
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. हालांकि, राहत की बात है कि अबतक कहीं से जानहानि की सूचना नहीं है. पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के 128 गांवों से भारी बारिश की वजह से संपर्क टूट गया है.
06:40 PM IST