LSG vs RR, IPL 2022: प्लेऑफ में एंट्री मारना चाहेगी लखनऊ, राजस्थान रॉयल्स को भी जीत की तलाश, जानें संभावित प्लेइंग 11
Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals, IPL 2022: प्लेऑफ की दौड़ में खुद को आगे रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है. लगातार चार जीत के साथ लखनऊ की टीम शानदार लय में है.
सपुर जाइंट्स जीत के साथ कर लेगी प्लेऑफ में एंट्री. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
सपुर जाइंट्स जीत के साथ कर लेगी प्लेऑफ में एंट्री. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals, IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. प्लेऑफ की दौड़ में खुद को आगे रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है. लगातार चार जीत के साथ लखनऊ की टीम शानदार लय में है और वह जीत के इस सिलसिले को यूं ही बरकरार रखना चाहेगी.
सुपर जाइंट्स की टीम 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है और प्ले आफ की शुरुआत से पहले एक और मैच गंवाना नहीं चाहेंगी.रॉयल्स की टीम भी पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी हार के बाद वापसी करके प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
सपुर जाइंट्स जीत के साथ कर लेगी प्लेऑफ में एंट्री
सपुर जाइंट्स की टीम अगर रविवार को जीत दर्ज करती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित हो जाएगी. रॉयल्स की टीम भी अगर जीत दर्ज करती है तो अंतिम चार में जगह बनाने की तरफ एक और कदम बढ़ा लेगी. लखनऊ की टीम के लिए कप्तान राहुल और क्विंटन डिकॉक को एक बार फिर अधिकांश रन जुटाने होंगे. टाइटंस के खिलाफ ये दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए थे और रॉयल्स के खिलाफ उम्दा पारी खेलना चाहेंगे.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
03:31 PM IST