प्रधानमंत्री कल सेना को देंगे ये बड़ा तोहफा, यहां देखिए पूरा लेआउट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 फरवरी 2019) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए 53वीं बार देशवासियों को संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के वीर जवानों को समर्पित राष्ट्रीय सैनिक स्मारक की भी चर्चा की.
इंडिया गेट पर बनाए गए वाॅर मेमोरियल का लेआउट (फाइल फोटो)
इंडिया गेट पर बनाए गए वाॅर मेमोरियल का लेआउट (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 फरवरी 2019) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए 53वीं बार देशवासियों को संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के वीर जवानों को समर्पित राष्ट्रीय सैनिक स्मारक की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय सैनिक स्मारक का डिजाईन, हमारे अमर सैनिकों के अदम्य साहस को प्रदर्शित करता है. राष्ट्रीय सैनिक स्मारक का चार चक्रों पर केंद्रित है- अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र, रक्षक चक्र.
वार मेमोरियल 25 फरवरी को सेना को सौंपा जाएगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद जिस वार मेमोरियल का इंतजार था, वह अब खत्म होने जा रही है. भारत में कोई नेशनल वॉर मेमोरियल नहीं था, जहां वीर जवानों के शौर्य गाथा को संजोकर रखा जा सके. हमने नेशनल वॉर मेमोरियल के निर्माण का निर्णय लिया और खुशी है कि वह तैयार हो चुका है. 25 फरवरी को इस राष्ट्रीय स्मारक को सेना को सौंपा जाएगा.
ये है इस मेमोरियल की खासियत
नेशनल वॉर मेमोरियल इंडिया गेट के पास बनाया गया है. इस मेमोरियल को बनाने में करीब 176 करोड़ की खर्च हुए हैं. वॉर मेमोरियल को बनाने का प्रस्ताव करीब 60 साल पहले लाया गया था. वॉर मेमोरियल का उद्घाटन पिछले साल 15 अगस्त 2018 को ही होना था, लेकिन कार्य पूरा न होने की वजह से इसे टाल दिया गया था. अब 25 फरवरी 2019 को इसका उद्धघाटन किया जाएगा. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक आजादी के बाद से कई लड़ाइयों में शहीद होने वाले 22,600 से अधिक सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Layout of the National War Memorial to be dedicated to the armed forces and the nation by Prime Minister Narendra Modi tomorrow pic.twitter.com/JQfBFhM9KC
— ANI (@ANI) February 24, 2019
भारत में नहीं था कोई वॉर मेमोरियल
प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए 84,000 भारतीय जवानों की याद में ब्रिटिशों ने इंडिया गेट बनवाया था. बाद में 1971 के युद्ध में शहीद हुए 3843 जवानों के सम्मान में अमर जवान ज्योति बनाई गई.दुनिया में शायद भारत ही एक ऐसा देश था, जिसके पास वॉर मेमोरियल नहीं था. मोदी सरकार ने इस इंतजार को खत्म कर दिया.
01:19 PM IST