बच्चियों की पढ़ाई के लिए सरकार देती है ₹25,000 तक की सहायता जानें कन्याश्री प्रकल्प योजना के बारे में- चेक करें डीटेल्स
केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की वेलफेयर स्कीम लाती रहती हैं. इसी कड़ी में कन्याश्री प्रकल्प योजना पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शुरू को गई है.
महिलाओं के प्रति सोसाईटी में सुधार की पूरी दुनिया में जरुरत है. भारत ने वुमन वेलफेयर में कॅान्ट्रीब्यूशन देने के लिए कई स्कीम शुरू की हैं. केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं के वेलफेयर के लिए स्कीम लाती रहती हैं. इसी तरह पश्चिम बंगाल सरकार ने कन्याश्री प्रकल्प योजना शुरु की है. कन्याश्री प्रकल्प योजना को वुमन एम्पावरमेंट के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 8 मार्च 2013 को लॅान्च किया था. ये स्कीम गर्ल चाइल्ड की कंडीशन में सुधार और प्रोग्रेस के लिए काम करती है. ये स्कीम कम उम्र में शादी के कॅान्सेप्ट को खत्म करने और ये तय करना कि शादी की मिनिमम एज से जुड़े नियमों का पालन हर फैमिली करें इसलिए लॅान्च की गई है. इसके साथ ही इस स्कीम से सेकंडरी और हायर सेकंडरी क्लास में लड़कियों के लिए एजुकेशन की कंटिन्युटी को बनाए रखने के लिए स्कॅालरशिप मिलती है. इसके साथ ही कन्याश्री प्रकल्प योजना से खेल और वोकेशनल प्रोग्राम के लिए लड़कियों की मदद भी की जाती है. कन्याश्री प्रकल्प योजना से सीधे लड़कियों के नाम पर बैंक अकाउंट में अमाउंट जमा होता है. इससे उन्हें पैसे के यूज को लेकर डिसीजन लेने में मदद मिलती है.
क्या है इस स्कीम में
2013-14 में स्कॅालरशिप की राशि की मैक्सिमम लिमिट 500 रुपये थी. जो अब 1000 रुपये है. ये 13 से 18 साल तक की अविवाहित लड़कियों को दी जाती है. इसके तहत लड़की को आठवीं से बारहवीं क्लास में होना चाहिए. इसके साथ ही वो किसी भी गवर्नमेंट रिकॅग्नाइज्ड स्कूल में होना चाहिए. लड़की किसी भी ओपन स्कूल में पढ़ रही हो फिर भी इस स्कॅालरशिप के लिए एलिजिबेल है. इस स्कीम के तहत, एनरोल्ड होने के समय 18 साल की उम्र की लड़की को 25000 रुपए का वन टाइम ग्रांट दिया जाता है. इसके लिए बच्ची को गवर्नमेंट से मान्यता मिले रेगुलर/ओपन स्कूल में एनरोल्ड होना चाहिए. साथ ही किसी भी खेल और वोकेशनल प्रोग्राम के लिए भी ये स्कॅालरशिप दी जाती है.
क्या है एलिजिबिलिटी
इसके लिए लड़की का अविवाहित और पश्चिम बंगाल का निवासी होना जरुरी है. ये स्कीम 1,20,000 रुपये की मैक्सिमम एनुअल इनकम वाली फैमिली में 13 से 18 साल की उम्र तक की लड़कियों को ही मिलती है. सालाना आय का ये कैप उस लड़की पर लागू नहीं होता जिसने माता-पिता दोनों को खो दिया है या 40% या इससे ज्यादा फिजिकली चैलेंज्ड है. खेल और वोकेशनल प्रोग्राम लेने वाले रेगुलर स्टूडेंट को भी इसका फायदा मिलता है. इसके साथ ही एप्लीकेंट को
J.J.Act 2000 के तहत लिस्टेड चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट से 18 से 19 साल की उम्र के भीतर होना चाहिए. वन टाइम ग्रांट अमाउंट के लिए लड़की की उम्र 1 अप्रैल 2013 को या उसके बाद 18 साल की होनी चाहिए.
कैसे करें एप्लाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके लिए लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरुरी है. इसके साथ ही आपको ये बताना होगा कि लड़की अनमैरिड है. आप की फैमिली की इनकम 1,20,000 रुपये से कम होने का प्रूफ देना जरुरी है. इसके साथ अगर बैनिफिशरी अनमैरिड है तो डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट भी आपके पास होना चाहिए. गार्जियन के डिक्लरेशन (अगर लड़की के पेरेंट्स की मृत्यु हो गई है) को माता पिता के डैथ सर्टिफिकेट के साथ देना होता है. इसके साथ बैंक पासबुक जिसमें बच्ची का नाम, पता और अकाउंट नंबर होना जरुरी है. इस स्कीम में एप्लाई करने के लिए आप अपने स्कूल से एप्लीकेशन फॅार्म ले सकते हैं. इसके साथ ही लड़की के नाम पर बैंक अकाउंट का होना भी जरुरी है. इसके बाद सारे डॅाक्यूमेंट के कलेक्ट करके एप्लीकेशन फॅार्म के साथ जमा कर दें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:21 PM IST