ओह रियली? Justin Bieber ने क्या किया ऐसा कि इंस्टाग्राम यूजर से मांगनी पड़ी माफी- यहां जानिए वजह
Justin Bieber: जस्टिन ने बीते कुछ दिनों पहले अपने किसी फैन की एक पोस्ट पर भद्दा कमेंट किया, जिसके थोड़े समय बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने जो लिखा वो गलत था.
Justin Bieber: हॉलीवुड फेम सिंगर Justin Bieber अपने फैंस और फ्रैंड्स के साथ अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. ऐसे कई मौके आए हैं, जहां जस्टिन ने अपने फैंस का दिल जीता है. बीते संडे पॉप स्टार जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर अपने एक फैन से उनकी पोस्ट पर भद्दे कमेंट करने के चलते माफी मांगी.आइए जानते हैं क्यों फेमस सिंगर जस्टिन को मांगनी पड़ी माफी.
जस्टिन ने बीते कुछ दिनों पहले अपने किसी फैन की एक पोस्ट पर भद्दा कमेंट किया, जिसके थोड़े समय बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने जो लिखा वो गलत था. इसके चलते उन्होंने अपने फैन से माफी मांगी. ये देखकर लगता है कि जस्टिन कितने अच्छे नेचर के हैं. उनके अंदर आप भी फैंस के प्रति प्यार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
अन्य यूजर की पोस्ट पर किया भद्दा कमेंट
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,'किसी कारण से, मैंने कुछ लोगों के पेज पर ‘भद्दा कमेंट' किया. क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि ये बेवकूफी होगी. मुझे अचानक से पता नहीं क्यों लगा कि मुझे ऐसा कमेंट लिखना चाहिए. अगर कोई यूजर ऐसा कर रहा है, तो उसे मैं कुछ भी कहने वाला कौन हूं, आशा है कि इससे उसकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंची हो, ये मुझे पूरे दिन अंदर ही अंदर खा रहा है. इसलिए जिसकी वो पोस्ट थी, उससे में सॉरी कहना चाहता हूं.'
इन दिन भारतीय दर्शकों को करेंगे एंटरटेन
वेल, जस्टिन बीबर का ये जेस्टर उनके फैंस को बहुत पसंद आया होगा. जस्टिन बीबर भारतीय दर्शकों को भी एंटरटेन करने आ रहे हैं. 18 अक्टूबर को सिंगर नई दिल्ली में परफॉर्म करेंगे. उनका ये शो आप जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जाकर देख सकते हैं. इनके कॉन्सर्ट की टिकट 4000 रुपए से शुरु होगी. शो की शुरुआत जुलाई से होगी. 31 जुलाई को जस्टिन बीबर सबसे पहले इटली के 'लुक्का समर फेस्टिवल' से वर्ल्ड टूर की शुरुआत करेंगे.
किन देशों में करेंगे दौरा
वर्ल्ड टूर में सिर्फ भारत और इटली ही नहीं बल्कि दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी शामिल होंगे. अपना वर्ल्ड टूर खत्म कर 2023 में जस्टिन घर वापसी करेंगे. फैंस उनकी आवाज सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
02:04 PM IST