JEE Mains Exam 2022: जेईई मेन्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें कब होंगे एग्जाम, इस तरह करें अप्लाई
JEE Mains Exam 2022 latest News in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) JEE Main के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स (candidates) आज यानी एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
जानें कब होंगे जेईई मेन्स के एग्जाम. (पीटीआई फोटो)
जानें कब होंगे जेईई मेन्स के एग्जाम. (पीटीआई फोटो)
JEE Mains Exam 2022 latest News in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया है. लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को इस घोषणा के बाद एक बड़ी राहत मिली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) JEE Main के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स (candidates) आज यानी एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
जेईई मेन 2022 आवेदन फॉर्म को उम्मीदवार 31 मार्च, 2022 की अंतिम तिथि से पहले भरना और जमा करना होगा. आवेदन फॉर्म के साथ एनटीए ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है, इस साल दो चरणों में जेईई मेन 2022 का एग्जाम आयोजित किया जाएगा. साल 2022 के अप्रैल और मई में इन परिक्षाओं का आयोजन किया जाना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जानें कब होंगे जेईई मेन्स के एग्जाम
एनटीए ने इस बात की जानकारी पहले ही शेयर की थी कि इस साल दो ही बार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. चरण 1 परीक्षा का आयोजन अप्रैल 16, 17, 18, 19, 20 और 21, 2022 तक होगी. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 तथा 29 मई 2022 तक होगी. इन एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा, जिसकी जानकारी ऑफिश्यली वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.
इस आसान तरीके से करें अपना रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार को सबसे पहले एनटीए जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद यहां नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पते का उपयोग करके जेईई मेन्स पंजीकरण फॉर्म 2022 को भरना होगा. व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ विस्तृत जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भरने के बाद फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करना होगा फिर जेईई आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस तरह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सकता है.
09:14 PM IST