Jamia Hamdard Admission 2022-23: जामिया हमदर्द में यूजी, पीजी, डिप्लोमा एडमिशन प्रॉसेस शुरू, यहां जानें डीटेल्स
Jamia Hamdard Admission 2022-23: यूजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रॉसेस शुरू कर दिया गया है.
इन पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन ओपन
इन पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन ओपन
Jamia Hamdard Admission 2022-23: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली (Jamia Hamdard University, Delhi) से पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है. यूजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रॉसेस शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी (Jamia Hamdard University) ने खुद अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से दी है.
जामिया हमदर्द के इन कोर्सेस में एडमिशन लेने वाले छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म https://ums.jamiahamdard.ac.in पर उपलब्ध है. पीजी पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2022. यूजी पाठ्यक्रम और डिप्लोमा के लिए अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2022 है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन ओपन
बता दें कि जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1 अगस्त 1989 में की थी. यहां यूनानी चिकित्सा, औषधि शिक्षा, रसायन और जीवन विज्ञान, इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, नर्सिंग विज्ञान और संबद्ध स्वास्थ्य, प्रबंधन और व्यवसाय अध्ययन, कानूनी अध्ययन और मीडिया शिक्षा और जनसंचार जैसे कई पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन ओपन है.
Admission Online Form Available at https://t.co/zP7Q6iPOWy
— Jamia Hamdard (@jamia_hamdard) June 27, 2022
Last Date for PG Courses: 31st July 2022
Last Date for UG Courses & Diploma: 14th August 2022.#admissionsopen2022 #jamiahamdard #admissions #jamia pic.twitter.com/tT47JV8hJ9
ऐसे करें एडमिशन के लिए आवेदन
एडमिशन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ums.jamiahamdard.ac.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ओटीपी, ईमेल आईडी डालने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा. इसके बाद फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. फिर फॉर्म के साथ फीस जमा करना होगा.
02:11 PM IST